ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

केजरीवाल ने यूपी सरकार पर बोला हमला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 2022 में उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले मेरे यूपी के भाई-बहनों ने मुझसे कहा कि आम आदमी पार्टी को यूपी में चुनाव लड़ना चाहिए और जो सुविधाएं आपने दिल्ली में दी हैं, वो सुविधाएं यूपी में रहने वाले मेरे रिश्तेदारों को भी दें.

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर पार्टी की सरकार आई, लेकिन अपने घर भरने के सिवाय किसी ने यूपी के
लिए कुछ नहीं किया. आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने आगे कहा-

आज उत्तर प्रदेश को प्रगति की राह पर चलने से गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता रोक रहे हैं. आज यूपी की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है और वो केवल आम आदमी पार्टी के पास है. 

केजरीवाल ने कहा कि आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और दिल्ली में काम करके दिखाया है. दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है, मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है तो ऐसा गोरखपुर, लखनऊ और यूपी के अन्य शहरों में क्यों नहीं हो सकता है.

यूपी के डिप्टी सीएम बोले- हसीन सपने देख रही AAP

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आम आदमी पार्टी के यूपी में चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि वो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “दो करोड़ की आबादी वाला दिल्ली संभल नहीं रहा 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें