ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के सामने अशोक गहलोत ने कहा- “भारत में हिंसा का महौल है”

पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका पर बोलते हुए इस मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुरुवार, 20 जनवरी को राजस्थान (Rajsthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत के ओर’ के राष्ट्रीय लॉन्चिंग प्रोग्राम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि देश में "हिंसा और तनाव का माहौल" है. आलोचनात्मक लहजे में सीएम गहलोत ने आगे कहा कि हमारी चाहत है कि देश में इस तरह के माहौल से हम छुटकारा पाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि देश में शांति और सद्भाव पैदा हो, हम चाहते हैं कि हम शांति और विकास की ओर बढ़ें.

हालांकि, पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका पर बोलते हुए इस मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया.

राजस्थान में सामने आए सांप्रदायिक मामले

राजस्थान उन राज्यों में से एक रहा है, जहां पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.

पिछले साल अप्रैल महीने के दौरान बारां जिले के छाबड़ा कस्बे में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या करने के बाद सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी, जिसमें दर्जनों वाहनों और दुकानों में आग लगा दी गई थी, इसके साथ तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई थीं. इस घटना के होने के बाद एहतियातन क्षेत्र में बड़ी सभाओं पर रोक लगा दिया गया और सेलफोन इंटरनेट को निलंबित कर दिया गया था.

0
देश के विभिन्न इलाकों में सांप्रदायिक घटनाओं के लिए कांग्रेस ने बार-बार बीजेपी नेतृत्व को दोषी ठहराया है. दूसरी ओर बीजेपी ने इस तरह के आरोपों को हमेशा नकारा है.

दिल्ली और हरिद्वार में हुए नफरती प्रोग्राम

दिल्ली और हरिद्वार में नफरत से भरे धार्मिक आयोजनों के बाद बीजेपी पर लगने वाले इस तरह के आरोपों बढ़ोतरी हुई है. इससे संबंधित कुछ आयोजकों और प्रतिभागियों द्वारा दिए गए नफरती भाषणों की कई सामाजिक लोगों, पूर्व सेना प्रमुखों, रिटायर्ड जजों, कार्यकर्ताओं और टेनिस दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा जैसे लोगों ने निंदा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार और हथियारों के इस्तेमाल का आह्वान करने वाले भाषणों को लेकर दर्ज किए गए एफआईआर में 10 से अधिक लोगों के नाम थे. पिछले दिनों इनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तराखंड सरकार से इस मामले में की गई कार्रवाई पर एफिडेविट मांगे जाने के बाद नफरत से सराबोर ‘अधर्म संसद’ के आयोजक यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×