हरियाणा में टिकट बंटवारे में अपने समर्थकों की अनदेखी से नाराज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने विधानसभा चुनाव के लिए बनी सभी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
सोनिया को लिखी चिट्ठी,कहा- सिर्फ साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे
तंवर ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें चुनाव के लिए बनी सभी समितियों से मुक्त किया जाए. वह सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि वह चुनाव के लिए बनी प्रदेश चुनाव समिति समेत कई समितियों में शामिल थे. तंवर ने टिकट वितरण में मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बताया जाए कि किन मापदंडों के आधार पर टिकट दिए गए हैं.
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए बीजेपी के साथ ‘मैच फिक्स’ करने का आरोप लगाया .
कांग्रेस ने राज्य की सभी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
कांग्रेस ने राज्य की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से टिकट दिया गया है. रणदीप सुरजेवाला को कैथल और कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर से टिकट मिला है. तोशाम से किरण चौधरी लड़ेंगी.
पार्टी ने मौजूदा 17 विधायकों में से 16 को टिकट दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के दोनों बेटों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने हिसार के आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई चंद्र मोहन को पंचकूला सीट से मैदान में उतारा है.
पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी को उनकी पारंपरिक सीट महम से टिकट दिया गया है. हरियाणा कांग्रेस प्रमुख शैलजा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम इस लिस्ट में नहीं है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)