ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा:टिकट बंटवारे से अशोक तंवर खफा,चुनाव कमेटियों  से इस्तीफा

टिकट बंटवारे में समर्थकों की अनदेखी के बाद अशोक तंवर ने भूपिंदर सिंह हुड्डा पर साधा निशाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में टिकट बंटवारे में अपने समर्थकों की अनदेखी से नाराज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने विधानसभा चुनाव के लिए बनी सभी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया को लिखी चिट्ठी,कहा- सिर्फ साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे

तंवर ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें चुनाव के लिए बनी सभी समितियों से मुक्त किया जाए. वह सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि वह चुनाव के लिए बनी प्रदेश चुनाव समिति समेत कई समितियों में शामिल थे. तंवर ने टिकट वितरण में मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बताया जाए कि किन मापदंडों के आधार पर टिकट दिए गए हैं.

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए बीजेपी के साथ ‘मैच फिक्स’ करने का आरोप लगाया .
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने राज्य की सभी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

कांग्रेस ने राज्य की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से टिकट दिया गया है. रणदीप सुरजेवाला को कैथल और कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर से टिकट मिला है. तोशाम से किरण चौधरी लड़ेंगी.

पार्टी ने मौजूदा 17 विधायकों में से 16 को टिकट दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के दोनों बेटों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने हिसार के आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई चंद्र मोहन को पंचकूला सीट से मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी को उनकी पारंपरिक सीट महम से टिकट दिया गया है. हरियाणा कांग्रेस प्रमुख शैलजा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम इस लिस्ट में नहीं है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×