चुनाव आयोग ने नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में मतदान 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होंगे. 2 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी. त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. वहीं मेघालय और नगालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि तीनों राज्यों में पिछले चुनावों में महिला वोटरों की भागीदारी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा थी. ये देश के लिए उदाहरण हैं. राज्यों में चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि तीनों राज्यों में शांति से चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता होगी.
फेक न्यूज से बचने के उपाय
चुनाव आयोग ने फेक न्यूज से निपटने के लिए प्लान बनाया है, चुनाव आयोग ने कहा कि हम लोग फेक न्यूज से निपटने के लिए भी तैयार हैं, इसके लिए खास तैयारी की गई है.
नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का पांच साल का कार्यकाल 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को खत्म होगा और उस अवधि से पहले नई विधानसभाओं का गठन किया जाना है.
इससे पहले, चुनाव आयोग की एक पूरी टीम ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए राज्यों का दौरा किया था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की थीं.
तीन राज्यों में किसकी सरकार है?
त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है. 2018 के चुनाव में राज्य की 60 में से 59 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 35 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिर्फ 16 सीट ही जीत सकी थी. BJP ने 25 साल से सत्तारूढ़ माणिक सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था.
मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी. मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. एनपीपी को 19 सीटें मिली थी और बीजेपी को 2 यूडीपी को 6 सीटें हासिल हुई थी. बीजेपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था. नागालैंड में बीजेपी, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ मिलकर सरकार में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)