सोशल मीडिया पर राजनीति छोड़ने का ऐलान करने के एक दिन बाद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने कहा कि भविष्य में क्या करना है, ये अभी उन्होंने तय नहीं किया है. पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल से सांसद सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और TMC प्रवक्ता कुणाल घोष की 'भद्दी टिप्पणियों' के लिए आलोचना की.
बाबुल सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट में दोनों नेताओं की टिप्पणियों का स्क्रीनशॉट साझा किया. सुप्रियो ने लिखा, "मैंने आप दोनों की टिप्पणी देखी है. दोनों मेरे फैसले को अपनी तरह से देख रहे है, अपनी तरह से समझ रहे हैं, समर्थन या विरोध कर रहे हैं, सवाल उठा रहे हैं और स्पष्टीकरण मांग रहे हैं."
"कुछ लोग अपनी मर्जी की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे सब मंजूर है, लेकिन मैं अपने काम से जवाब दे सकता हूं. मुझे मंत्री या सांसद के पद पर होने की जरूरत क्यों है?"बाबुल सुप्रियो
सुप्रियो ने अपने पोस्ट में लिखा, "मुझे कुछ समय दीजिए. मैं अब गाने और शोज पर फोकस करना चाहता हूं. मेरे पास काफी समय है. मुझे हर दिन भद्दी टिप्पणियों से नहीं जूझना पड़ेगा. काफी पॉजिटिव एनर्जी बचेगी."
सुप्रियो को दिलीप घोष ने दिया जवाब
बाबुल सुप्रियो के फेसबुक पोस्ट पर बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष की प्रतिक्रिया आ गई है. घोष ने कहा कि 'थिएट्रिक्स से खबरों में रहने वाले लोग जितना मेरा नाम लेंगे, मुझे उतना ही पता चलेगा कि वो ऐसा करके जरूरी बनना चाहते हैं.'
दिलीप घोष ने कहा, "जितना मुझे पता है बाबुल सुप्रियो अब भी बीजेपी में ही हैं."
TMC प्रवक्ता और बीजेपी चीफ ने क्या कहा था?
TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने सुप्रियो के राजनीति छोड़ने वाले फेसबुक पोस्ट पर कहा था कि 'उन्होंने लोकसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा क्यों नहीं भेजा.' घोष ने बाबुल सुप्रियो पर 'फेसबुक पर ड्रामा रचने' का आरोप लगाया था.
वहीं, दिलीप घोष ने दावा किया था कि उनके महत्त्व की वजह से विरोधी उन्हें टारगेट बनाते हैं. घोष ने कहा था, "अगर मैं महत्वपूर्ण नहीं होता तो वो मुझे टारगेट क्यों करते? लोग कुछ भी कह सकते हैं लेकिन उन्हें पार्टी के आंतरिक मामलों को पब्लिक फोरम पर नहीं कहना चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)