Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने चौंकाने का काम किया. राजस्थान के अगले सीएम के तौर पर वसुंधरा राजे का नाम काटकर भजनलाल शर्मा को चुना गया. राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा शुक्रवार, 15 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे.
भजनलाल शर्मा कौन हैं?
56 वर्षीय भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि से आते हैं. वे मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे.
बता दें कि राजस्थान की सांगानेर विधानसभा सीट से बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को मैदान में उतारा था और कांग्रेस ने उनके 'बाहरी' होने का मुद्दा खूब उठाया था. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज थे. भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भरद्वाज को 48 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
वह पहली बार के विधायक हैं. हालांकि, वह राजस्थान में बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं.
उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, जिसमें 43.6 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. उन्होंने 1993 में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से एमए (राजनीति) की डिग्री ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)