Bharat Jodo Nyay Yatra: 18 जनवरी को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' और इसके मुख्य आयोजक केबी बायजू के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, असम के जोरहाट शहर के अंदर यात्रा अपने निर्धारित रास्ते से न जाकर दूसरे रास्ते से गुजरी, जिसके चलते भगदड़ मच गई. अब इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा पर यात्रा रोकने की साजिश का आरोप लगाया है.
इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया...
“लोगों की अचानक भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. यात्रा और उसके मुख्य आयोजक के खिलाफ जोरहाट सदर पुलिस स्टेशन में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक FIR दर्ज की गई है.''
अधिकारी के अनुसार, एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि यात्रा ने जिला प्रशासन के मानदंडों का पालन नहीं किया और इसने सड़क सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया.
ये एक चाल- FIR पर क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा "कोई नियम नहीं तोड़ा गया है. असम के मुख्यमंत्री लोगों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. इस यात्रा को कोई नहीं रोक सकता."
कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने कहा...
FIR यात्रा से पहले अनावश्यक बाधाएं पैदा करने की एक चाल है. पीडब्लूडी पॉइंट पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए कोई पुलिस तैनात नहीं थी. निर्धारित मार्ग बहुत छोटा था और हमारी सभा बहुत बड़ी थी. इसलिए, हमने बस कुछ मीटर का चक्कर लगाया. हिमंत बिस्वा सरमा पहले दिन असम में यात्रा की सफलता से डरे हुए हैं और अब इसे पटरी से उतारना चाहते हैं."
न्याय यात्रा पर हुए FIR को लेकर कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, "वे इतने घबराये हुए हैं कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है".
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सिलसिले में एफआईआर के बाद असम कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने मीडिया से बातचीत में कहा...
"जनता हमारे साथ है. हम किसी से या किसी एफआईआर से नहीं डरेंगे. लोकतंत्र में कोई भी सरकार हमें नहीं रोक सकती..." "
बिस्वा सरमा ने कहा-यात्रा में एक वर्ग के लोग शामिल
इस यात्रा को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस के यात्रा में सिर्फ एक ही वर्ग के कुछ लोग भाग ले रहे हैं. हमारे “सबका साथ सबका विकास“ नीतियों के वजह से, उस वर्ग की महिलाएं भी कांग्रेस से दूर जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)