ADVERTISEMENTREMOVE AD

माया-अखिलेश की रैली में लगे चंद्रशेखर के नारे, दिखाए गए बैनर

मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर चंद्रशेखर को बताया था दलितों का विरोधी

छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तरप्रदेश के देवबंद में आज एसपी, बीएसपी और आरएलडी ने एकजुटता दिखाते हुए एक महारैली की. बता दें पहले चरण में सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तरप्रदेश की सात सीटों पर चुनाव होने हैं.

लेकिन भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रैली में बिना पहुंचे ही अपनी मौजूदगी का अहसास करा गए. रैली में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के समर्थक पहुंचे और उन्होंने चंद्रशेखर के पक्ष में नारेबाजी भी की. समर्थकों ने उनके पोस्टर भी लहराए. इसके बावजूद समर्थकों का कहना है कि मायावती के साथ मजबूती से खड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें मायावती चंद्रशेखर को पसंद नहीं करती हैं और उन्हें बीजेपी की बी टीम भी करार दे चुकी हैं. इसके बावजूद चंद्रशेखर ने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है. मायावती ने बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर चंद्रशेखर को दलित विरोधी बताया था. उनके हाल के कुछ ट्वीट से भी इस बात की पुष्टि होती है. इसके बावजूद चंद्रशेखर ने कभी उनके खिलाफ बयानबाजी नहीं की.

मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर चंद्रशेखर को बताया था दलितों का विरोधी
स्नैपशॉट



बीजेपी के देशभक्त होने का पर्दाफाश हुआ: मायावती

मायावती ने अपने संबोधन में कहा,

रैली की भीड़ देखकर मोदी पागल हो जाएंगे. चुनाव के बाद बीजेपी जा रही है और गठबंधन की सरकार आने वाली है. बीजेपी की देशभक्त होने का पर्दाफाश हो चुका है. बीजेपी अपनी गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर होने वाली है. जुमलेबाजी इस बार बीजेपी के काम नहीं आएगी. चौकीदार की नाटकबाजी भी बीजेपी को नहीं बचा पाएगी.
मायावती, बीेएसपी नेता


ये मिलावट का नहीं, महापरिवर्तन का गठबंधन है: अखिलेश यादव

इस बार चुनाव में गरीब चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेगा. महागठबंधन अंबेडकर का सपना पूरा करेगा. वो चायवाले बनकर आए, हमने उनपर भरोसा किया. लेकिन GST ने छोटे व्यापारियों को परेशान किया. बीजेपी अंग्रेजों से कहीं ज्यादा देश बांटने का काम कर रही है.
अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी


अजीत सिंह का PM पर निशाना, 'मुझे भी भगवान PM मोदी की तरह फकीर बना दे'

RLD नेता अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. पीएम को झूठा करार देते हुए उन्होंने कहा,

पीएम विदेश घूमते हैं, दिन में दो-दो, तीन-तीन सूट बदलते हैं और कहते हैं कि वे फकीर आदमी हैं. भगवान हमें भी ऐसा फकीर बना दे. प्रधानमंत्री के मां-बाप ने उन्हें सच बोलना नहीं सिखाया. उन्होंने कहा था कि सबकी जेब में 15 लाख रुपये आएंगे. क्या देश का पीएम झूठ बोलता है. नहीं. ये वाला कभी सच नहीं बोलता.
अजीत सिंह, RLD नेता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×