कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन लॉन्च कर दिया है. कैंपेन का थीम, न्याय (NYAY) योजना, मोदी सरकार की वादा खिलाफी, बेरोजगारी और नफरत भरे माहौल के खिलाफ मुहिम पर आधारित नजर आता है. ‘अब होगा न्याय’ पार्टी का चुनावी स्लोगन है.
कांग्रेस का कैंपेन गरीबों, महिलाओं, किसानों, नौजवान बेरोजगारों और नफरत का शिकार हो रहे अल्पसंख्यकों पर फोकस करता दिखाई देता है.
कैंपेन फोकस
- न्याय स्कीम के तहत कांग्रेस ने हर एक गरीब को 72,000 रुपये देने का वायदा किया है. इससे देश की करीब 20 फीसदी आबादी कवर होगी. 5 करोड़ परिवारों (25 करोड़ लोगों) को इसका लाभ मिलेगा.
- कैंपेन का अगला मुख्य टार्गेट महिलाएं हैं. उन्हें नौकरियों में 33 फीसदी रिजर्वेशन का वायदा किया गया. यह लगभग 50 फीसदी आबादी को अपनी ओर खींचने का अच्छा कदम नजर आता है.
- वहीं युवा वोटर्स को अपनी ओर लाने के लिए कांग्रेस ने 2020 तक 22 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती करने की बात कही है. कैंपेन में कांग्रेस बेरोजगार युवाओं का खास तौर पर जिक्र करती है.
दूसरी ओर मोदी सरकार पर हमलावर भी नजर आ रही है. कांग्रेस नोटबंदी, नाम बदलने की मुहिम, मोदी सरकार की वादा खिलाफी और गरीबों को ठगने का आरोप भी लगाती है.
‘अब होगा न्याय’
कांग्रेस के थीम सॉन्ग वीडियो में तीन जगह राहुल गांधी को दिखाया गया है. लोगो पर भी उनकी तस्वीर नहीं है. कैंपेन की टैगलाइन ''अब होगा न्याय'' है. यहां न्याय को कई तरह से इस्तेमाल किया गया है.
पढ़ें ये भी: चुनाव 2019 : BJP के थीम सॉन्ग वीडियो में 15 बार दिखे पीएम मोदी
जहां एक ओर कांग्रेस न्याय (NYAY- न्यूनतम आय योजना) अपने कैंपेन के मुख्य थीम यूनिवर्सल मिनिमम बेसिक इनकम पर फोकस कर रही है. दूसरी ओर ‘न्याय’ शब्द के इस्तेमाल के जरिए मोदी सरकार के कार्यकाल की कई योजनाओं और फैसलों को भी निशाना बना रही है. इसमें नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक शामिल हैं. कांग्रेस के मुताबिक, मोदी सरकार में खूब ‘अन्याय’ हुआ है.
कैंपेन सॉन्ग
इस मौके पर कांग्रेस ने अपना कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया. इसे निखिल आडवाणी ने तैयार किया है. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने गाने को लिखा है.
एक मिनट के इस गाने में बेरोजगार नौजवान और किसान पर खास जोर दिया गया है. इसकी वजह कैंपेन का किसान और नौजवानों के आसपास केंद्रित होना है. वीडियो क्वालिटी की बात करें, तो थीम सॉन्ग के फॉन्ट बेहतर हो सकते थे.
पढ़ें ये भी: पंजाब-हरियाणा में नहीं होगा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन
नारों के जरिए आक्रामक नजर आती कांग्रेस
कांग्रेस ने इस मौके पर कुछ खास नारे भी जारी किए. ये कुछ इस तरह हैं:
- गब्बर सिंह टैक्स से अब मिलेगी मुक्ति. सरल जीएसटी से व्यापार को मिलेगी शक्ति. अब होगा न्याय
- मुफ्त मिलेगी शिक्षा, सपने भरेंगे नई उड़ान. कांग्रेस सरकार में, पूरे होंगे अब अरमान. अब होगा न्याय
- मनरेगा के दिन बढ़ेंगे, मिलेगा ज्यादा रोजगार. मजदूरी की देगी गारंटी, अब कांग्रेस सरकार. अब होगा न्याय
- आत्महत्या का खौफ मिटेगा, फसल का मिलेगा उचित दाम. कांग्रेस सरकार में मिटेंगे, अन्नदाता के कष्ट तमाम. अब होगा न्याय
पार्टी टीवी, सिनेमा स्पॉट्स, रेडियो, होर्डिंग जैसे पारंपरिक और डिजिटल जैसे आधुनिक तरीकों से वोटर तक अपने कैंपेन को पहुंचाने की कोशिश करेगी. साथ ही कई दूसरे तरीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)