ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में उतरे कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और मेवानी

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar bypoll Election) होने जा रहा है. जिसके लिए तमाम दल पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपने युवा ब्रिगेड को मैदान में उतारा है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेशन मेवानी उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कांग्रेस ने गठबंधन को किनारे कर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं आरजेडी भी इन दोनों सीटों पर लड़ रही है. दोनों ही पार्टियां अब एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश में जुटी हैं.

बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए ये उपचुनाव होंगे. इस उपचुनाव का नतीजा 2 नवंबर को आएगा.

कन्हैया कुमार बोले- कांग्रेस में सहिष्णुता

इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि, जिस पार्टी ने इस देश को आजादी दिलाई है वही इस देश को बचा सकती है. जाति और धर्म के नाम पर समाज का बंटवारा इस देश की आवाम के हक को छीनने की कोशिश है. हमें सामाजिक न्याय के साथ-साथ सामाजिक एकता की जरूरत है. बिहार में रहने वाले 12 करोड़ से ज्यादा लोग जो किसी भी धर्म या जाति के हों, कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी.

कन्हैया कुमार ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी में इसलिए आए हैं कि राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता हैं, जो हम जैसे आंदोलन से निकले लोगों को गले लगा रहे हैं. इस पार्टी में वो सहिष्णुता है कि इसमें जय भीम भी बोल सकते हैं और जय सरदार भी बोल सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि, हम लोकतंत्र की विचारधारा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी-शाह और आरएसएस- बीजेपी के चलते पूंजीवाद लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ हजारों लाखों वो मजदूर हैं, जो अहमदाबाद और पटना की सड़कों को चकाचक करते हैं, दूसरी तरफ वो आदमी है जो 27 माले की बिल्डिंग में रहता है. आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×