ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar:नई सरकार के 70% मंत्रियों के नाम लगभग तय, कांग्रेस की लिस्ट पर सस्पेंस

बिहार में मंत्रियों को लेकर सबसे ज्यादा सस्पेंस कांग्रेस पर बना हुआ है, नेता आलाकमान के फैसले के इंतजार में हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में चाचा- भतीजे की जोड़ी अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुकी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव 10 अगस्त को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. शपथ के बाद दोनों ने कैबिनेट की पहली बैठक भी कर ली और विश्वास मत हासिल करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र भी बुला लिया, लेकिन कैबिनेट के बाकी सदस्यों के शपथ ग्रहण पर सस्पेंस बना है. सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार मे कैबिनेट के लगभग 70% नाम तय कर लिया गया है. जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल में ज्यादातर नामों को तय कर लिया है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी मंत्रियों की लिस्ट मिलनी बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रिमंडल में दिख सकते हैं नए चेहरे  

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश सरकार के नए मंत्रिमंडल में कई ऐसे चेहरे शामिल हो सकते हैं, जिन्हें अब तक मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है. जनता दल यूनाइटेड के कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी भी हो सकती है. आरजेडी (RJD) की तरफ से कैबिनेट में शामिल होने वाले ज्यादातर नए चेहरे हो सकते हैं, हालांकि दोनों दलों की तरफ से इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि क्षेत्रीय समीकरणों के साथ-साथ जातीय समीकरण के मुताबिक कैबिनेट में प्रतिनिधित्व दिया जाए. हालांकि आरजेडी के मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लालू यादव को ही लगानी है, लेकिन तेजस्वी यादव अपने हिसाब से चेहरों का चयन कर रहे हैं.

RJD के संभावित चेहरे- तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, कुमार सर्वजीत, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शाहनवाज/शमीम अहमद, अख्तरुल इस्लाम शाहीन/मो नेहालुद्दीन, रामचंद्र पूर्वे/समीर महासेठ, भाई वीरेन्द्र/सुरेन्द्र यादव/ललित यादव, कार्तिक सिंह/सौरभ कुमार, वीणा सिंह/सुनील सिंह, रणविजय साहू/मंजू अग्रवाल, संगीता कुमारी/सुरेन्द्र राम.

JDU से होगी पुराने मंत्रियों की छुट्टी ? 

उधर, नीतीश कुमार भी अपने कोटे के मंत्रियों में बदलाव करना चाहते हैं. खबर के मुताबिक नीतीश कुमार जेडीयू के कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर सकते हैं. सामाजिक समीकरण के लिहाज से कुछ नए चेहरों की एंट्री भी हो सकती है, लेकिन ज्यादातर चेहरे ऐसे होंगे जो नीतीश कुमार की कैबिनेट में पहले से शामिल होते रहे हैं. सरकार चाहे पहले महागठबंधन की रही हो बाद में एनडीए की और अब महागठबंधन की लेकिन नीतीश कुमार के साथ कुछ चेहरे स्थाई तौर पर कैबिनेट में नजर आते रहे हैं और नीतीश इन चेहरों को एक बार फिर से तरजीह देंगे.

जेडीयू से ये हो सकते हैं संभावित चेहरे- विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, शीला कुमारी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमां खान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस कोटे के मंत्रियों पर बना हुआ सस्पेंस

सबसे ज्यादा सस्पेंस कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को लेकर है. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को आलाकमान के फैसले का इंतजार है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एक बार फिर से मंत्री बनने के लिए लॉबिंग करते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे नेताओं ने भी अंदर खाने से अपने लिए लॉबिंग शुरू की है. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को लेकर बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की राय काफी अहम रहेगी, वह प्रभारी हैं और अपनी तरफ से रिपोर्ट देंगे. माना जा रहा है कि उनकी तरफ से कुछ नाम केंद्रीय नेतृत्व को सुझाव भी गए हैं, लेकिन अंतिम फैसला आलाकमान को ही करना है. ऐसे में आलाकमान का आशीर्वाद किसे मिलता है.

कांग्रेस की ओर से कैबिनेट में संभावित चेहरों में मदन मोहन झा/अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार हो सकते हैं. इसके अलावा 'हम' पार्टी की ओर से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह का भी नाम हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×