ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: नीतीश करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार, संतोष सुमन की जगह कौन बनेगा मंत्री?

Bihar Cabinet Expansion: पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से संतोष सुमन के इस्तीफा के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जाने लगे हैं. संभावना तो यहां तक जताई जा रही है कि 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक से पहले ही नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस और मंत्री पद की कर रही मांग

वैसे, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कांग्रेस मंत्रिमंडल में कम कोटा मिलने की शिकायत करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की बात करती रही है. ऐसे में संतोष सुमन के मंत्री से हटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर से शुरू हुई है.

संतोष सुमन की जगह किसे मिलेगा मौका?

JDU के सूत्रों का मानना है संतोष सुमन की जगह सहरसा के सोनबरसा से तीन बार के विधायक  रत्नेश सदा JDU कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक फोन कर उन्हें पटना बुलाया है और उन्हें फिलहाल पटना नहीं छोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Bihar Cabinet Expansion: पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.

बिहार सरकार में मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने इस्तीफा दिया

(फोटो: सोशल मीडिया)

माना जा रहा है रत्नेश सदा के रूप में नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का विकल्प ढूंढ लिया है.

सदा मुसहर समाज से ही आते है और इन्हें ज्यादा जनाधार वाला नेता माना जाता है.

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा क्यों?

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद विभिन्न कारणों से RJD कोटे के दो मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था. अब संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार में उन दो स्थानों को भी भरा जा सकता है.

Bihar Cabinet Expansion: पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव.

(फोटो:ट्विटर)

कांग्रेस की क्या मांग?

इधर, कांग्रेस के बिहार विधानसभा में 19 सदस्य हैं, जबकि मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से दो ही सदस्य हैं. कांग्रेस कई बार मंत्रिमंडल में अपना कोटा बढ़ाने की बात करती रही है. मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस कोटे से दो मंत्री पद मिलने की उम्मीद लगाए बैठी है.

Bihar Cabinet Expansion: पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार.

(फोटो-तेजस्वी यादव/ट्विटर)

महागठबंधन से बाहर हुई HAM!

बहरहाल, विपक्षी दलों की बैठक के पूर्व संतोष सुमन के मंत्रिमंडल से इस्तीफा के बाद राज्य की सियासत अचानक गर्म हो गई है. संतोष सुमन फिलहाल खुद को महागठबंधन में ही बता रहे हैं जबकि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इशारों में साफ कर दिया है कि वे महागठबंधन से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होता है और किस कोटे से किसे मंत्री बनाया जाता है.

Bihar Cabinet Expansion: पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.

नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी को मनाने के मूड में नहीं हैं.

(Photo: IANS)

सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार HAM नेता जीतनराम मांझी को मनाने के मूड में नहीं है. इसलिए JDU. मांझी को मनाने की बजाय मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी में लगी है. माना जा रहा है कि जल्द ही मांझी के महागठबंधन से निकलने का ऐलान हो सकता है.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×