ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP-JDU में खींचतान के पीछे क्‍या बिहार चुनाव से पहले की सौदेबाजी?

नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास की अटकलों से साफ इनकार किया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यू) के मुखिया नीतीश कुमार ने केंद्र में 'सांकेतिक प्रतिनिधित्व' को ठुकारने के बाद रविवार को अपने कैबिनेट का विस्तार किया. इसमें केवल जेडीयू के नेताओं को शपथ दिलाई गई, जबकि भारतीय जनता पार्टी हाशिये पर ही रही. यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दो प्रमुख सहयोगियों के बीच खींचतान की ताजी निशानी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आर्टिकल को सुनने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास की अटकलों से साफ इनकार किया था
नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास की अटकलों से साफ इनकार किया था
फोटो:Twitter 

वैसे तो शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कुमार ने बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास की अटकलों से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा:

एनडीए मे किसी तरह की कोई दरार नहीं है. जब गठबंधन बनता है, उसी वक्त सरकार में मंत्री और विभाग तय होते हैं. जेडीयू कोटे के पहले से मंत्री पद खाली थे, इसीलिए विस्तार किया गया.

बीजेपी भी इसे एक आम घटना के रूप में दिखा रही है. उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के मुताबिक, पार्टी को भी मंत्री पद का ऑफर आया था, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने फैसले को टाल दिया.

0
नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास की अटकलों से साफ इनकार किया था
जेडीयू सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट में ‘उचित सम्मान’ नहीं मिलने से नीतीश कुमार काफी नाराज चल रहे हैं
फोटो:Twitter 

हालांकि इसे घटना को आम मानने वालों की तादाद बेहद कम है. खुद जेडीयू-बीजेपी के नेता भी दबी जुबान में तल्खी की बात स्वीकारते हैं. जेडीयू सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट में 'उचित सम्मान' नहीं मिलने से नीतीश कुमार काफी नाराज चल रहे हैं. उनके मुताबिक बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत में एनडीए के सभी दलों का योगदान था.

खुद नीतीश कुमार ने मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद कहा, "बिहार मे एनडीए को मिली जीत बिहार की जनता की जीत है. अगर कोई इसे अपनी व्यक्तिगत जीत बता रहा है, तो वह भ्रम में है." साफ है कि नीतीश कुमार का इशारा किसकी ओर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैबिनेट विस्तार से पहले नीतीश कुमार अक्सर सुशील मोदी और बीजेपी के दूसरे नेताओं के साथ राय मशविरा करते थे. हालांकि बताया जाता है कि इस बार कुमार ने शनिवार दोपहर को बीजेपी नेताओं को एक सरकारी बैठक के बाद जानकारी भर दे दी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “आप नीतीश जी की नाराजगी का आलाम नहीं समझ सकते हैं.”

नीतीश की इस नाराजगी को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने फिर से उन पर डोरे डालने शुरू कर दिया है.

नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास की अटकलों से साफ इनकार किया था
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राबड़ी देवी का भी रुख इस मुद्दे पर नरम पड़ा है. उन्होंने भी कहा कि अगर नीतीश आते हैं, तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है
फोटो:Twitter 

आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश को सोमवार को वापस महागठबंधन में आने का न्योता तक दे दिया. उन्होंने कहा:

“अब फिर से एकजुट होने का वक्त आ गया है. बीजेपी आने वाले वक्त में सिर्फ अपमान करेगी.” 

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राबड़ी देवी का भी रुख इस मुद्दे पर नरम पड़ा है. उन्होंने भी कहा कि अगर नीतीश आते हैं, तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैसे तो बीजेपी ने इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी बनाई रखी है, लेकिन पार्टी के अंदर भी माहौल गर्म हो रहा है. पार्टी के नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस चुनाव में घूम-घूमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा और अब इसे एनडीए की जीत बता रहे हैं.

पार्टी नेताओं की मानें तो जेडीयू से ज्यादा सीटें लाने वाली शिवसेना (18 सीटें) को भी मंत्रिमंडल में एक ही सीट दी गई है. इसीलिए पार्टी के कई नेता भी इस बार झुकने को तैयार नहीं है. उनके मुताबिक करीब 15 सालों से सत्ता मे रहने के बाद नीतीश कुमार के प्रति विरोध भी बढ़ा है. साथ ही, बीजेपी के साथ इस बार अति-पिछड़े, यादव और कुशवाहा मतदाता भी जुड़े हैं.

पार्टी में एक वर्ग मानता है कि नीतीश कुमार अगर फिर से अलग होते हैं, तो अगले साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी फायदे में रहेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, जेडीयू नेताओं के मुताबिक, बिहार की 40 में से 39 सीटों पर जीत दिलाने में नीतीश कुमार के अति-पिछड़ा और महिला वोटबैंक की बड़ी भूमिका रही, लेकिन बीजेपी इसे सिर्फ मोदी फैक्टर की जीत बना रही है. साथ ही, चुनाव से पहले सहयोगियों को बराबर का साझेदार बता रही बीजेपी अब सत्ता में उन्हें बराबर की भागीदारी देने से क्यों कतरा रही है?

जेडीयू नेतृत्व का सारा ध्यान अब बिहार विधानसभा चुनाव पर है, जो अगले साल सितंबर-अक्टूबर में होने की उम्मीद है. इसीलिए पार्टी अब मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है. साथ ही सड़क और बिजली के क्षेत्र में नीतीश सरकार के काम के प्रचार-प्रसार में जुट गई है.

ज्यादातर राजनीतिक विश्लेषक एनडीए के इस अनबन को विधानसभा चुनाव से पहले दबाव बनाने की राजनीति के रूप मे देख रहे हैं.

विश्लेषकों के मुताबिक, नीतीश कुमार इस मुद्दे को हथियार बनाकर खुद को इस गठबंधन मे बड़े भाई के रूप में स्थापित करना चाहते हैं. उनके मुताबिक, खुद जेडीयू में बीजेपी से अलग होने को लेकर एकमत नहीं है.

नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास की अटकलों से साफ इनकार किया था
ज्यादातर राजनैतिक विश्लेषक एनडीए के इस अनबन को विधानसभा चुनाव से पहले दबाव बनाने की राजनीति के रूप मे देख रहे हैं
फोटो:Twitter 

कई बड़े नेता इस मुद्दे पर विचार तक करने के खिलाफ हैं. जेडीयू के एक बड़े नेता ने कहा, "वैसे तो सारे फैसले नीतीश जी खुद करते हैं, लेकिन बीजेपी से अभी तुरंत संबंध-विच्छेद की संभावना बहुत कम है. अगर होती तो लालू-नीतीश के बीच बातचीत की खबर तो आती.''

दरअसल, आरजेडी के साथ तालमेल को लेकर नीतीश कुमार का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. हालांकि वे विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को भी बराबर की कुर्सी नहीं देना चाहते, क्योंकि इससे उनकी अपनी कुर्सी पर खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: लालू की तरफ से नीतीश कुमार को ऑफर, ‘एकजुट होने का समय’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×