इन दिनों त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. उनके यही बयान अब पार्टी के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देब को उनके विवादास्पद बयानों के लिए दिल्ली तलब किया है.
बीजेपी के एक सीनियर नेता ने रविवार को कहा कि देब को मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से नई दिल्ली में 2 मई को मुलाकात करने के लिए कहा गया है.
देब ने पिछले महीने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. देब ने पिछले दिनों कहा था कि इंटरनेट और उपग्रह संचार महाभारत युग में मौजूद था. उन्होंने डायना हेडेन के 1997 में विश्व सुंदरी बनने पर भी सवाल उठाया था.
डायना नहीं ऐश्वर्या हैं भारतीय महिलाओं की प्रतिनिधि
एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा, "लगातार पांच साल तक भारत ने मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स खिताब जीते. डायना हेडेन ने भी जीता. क्या आपको लगता है कि उन्हें सही में खिताब जीतना चाहिए था?'' उन्होंने कहा कि वे 1997 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की निर्णय प्रक्रिया को नहीं समझ पाए, जिसमें डायना ने खिताब जीता था.
बिप्लब ने कहा, "हम महिला को देवी लक्ष्मी, सरस्वती के रूप में देखते हैं. ऐश्वर्या राय भी भारतीय महिला की प्रतिनिधि हैं. वे मिस वर्ल्ड बनी तो ये ठीक है. लेकिन मैं डायना हेडेन की खूबसूरती नहीं समझ पा रहा हूं.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने अब डायना हेडन पर दिया विवादित बयान
नौकरी के बजाय गाय पालने की दी सलाह
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेकेनिकल इंजीनियरों को सिविल सेवा में नहीं जाना चाहिए, बल्कि सिविल इंजीनियरों को जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए राजनीतिक दलों के चक्कर काटने के बदले पान की दुकान खोलने चाहिए. उन्होंने युवाओं को डेयरी में करियर बनाने और गाय पालने के लिए भी कहा है.
बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा, "पार्टी के सीनियर नेता देब के बयानों से पैदा हुए विवाद से नाराज हैं. देब कुछ भी बोलते जा रहे हैं. मोदी उनसे बात करेंगे."
(इनपुटः IANS)
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा के CM बिप्लब बोले, महाभारत काल से भारत में इंटरनेट मौजूद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)