ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिशन 2019|BJP का ऐलान,राजनाथ को मैनिफेस्टो,जेटली को प्रचार की कमान

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से जुड़ी 17 समितियों का ऐलान किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है और इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव से जुड़ी 17 समितियों का ऐलान किया.

पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने सीनियर नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है. वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रचार प्रसार शाखा का प्रमुख बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनिफेस्टो कमेटी में कौन-कौन?

बीजेपी ने जो प्रेस रिलीज जारी की है, उसके मुताबिक, 20 सदस्यीय संकल्प पत्र कमेटी के सदस्यों में राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केजी अलफॉन्स, किरण रिजिजू, केशव प्रसाद मौर्य, सुशील मोदी, अर्जुन मुंडा, राम माधव, भूपेंद्र यादव, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, संजय पासवान, हरि बाबू और राजेंद्र मोहन सिंह चीमा शामिल हैं.

प्रचार-प्रसार कमेटी

लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए प्रचार-प्रसार समिति में अरुण जेटली के अलावा पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर, अनिल जैन, सतीश उपाध्याय, ऋतुराज सिन्हा शामिल हैं.

बयान में कहा गया है कि सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क साधने वाली कमेटी के प्रमुख केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे, जबकि सुषमा स्वराज चुनाव के लिए साहित्य तैयार करने वाले कमेटी की प्रमुख होंगी. इसके अलावा रविशंकर प्रसाद मीडिया कमेटी का नेतृत्व करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर बुद्धिजीवियों के साथ बैठकों का आयोजन कराने वाली कमेटी के प्रमुख होंगे.

पार्टी महासचिव अरुण सिंह 'मन की बात' समिति की देखभाल करेंगे और उन्हें पार्टी कार्यालय के कामकाज की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. यादव उस समिति के अहम सदस्य होंगे, जो चुनाव आयोग से जुड़े मसलों से निपटेगी.

ये भी पढ़ें - BJP ने थामा नारायण राणे का हाथ, खत्म हुआ शिवसेना का साथ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×