पश्चिम बंगाल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और करीमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार जय प्रकाश मजूमदार की सोमवार को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पिटाई की. घटना नदिया जिले में की है, जब वे एक मतदान केंद्र में जा रहे थे.
घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट के उपाध्यक्ष मजूमदार को चुनाव क्षेत्र के फिपुलखोला इलाके में कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा.
तृणमूल कांग्रेस के “गुंडों” को इस हरकत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि घाव तो ठीक हो जाएंगे, लेकिन यह घटना पश्चिम बंगाल में “लोकतंत्र के अंत” का “स्पष्ट” संकेत है.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता फर्जी मतदाता थे, जो चुनाव में धांधली करने के इरादे से इलाके में इकट्ठे हुए थे.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के बंगाल प्रभारी, कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर घटना की फुटेज शेयर की. इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया गया कि "टीएमसी के गुंडों ने हिंसा और लड़ाई का सहारा लिया." साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "यह उस हार की आशंका को दर्शाता है जो टीएमसी कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं."
“लेकिन यह मेरा मनोबल नहीं गिराएगा और मैं सभी बूथों पर जाना जारी रखूंगा. मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की है.”-जय प्रकाश मजूमदार
टीएमसी की नादिया जिला इकाई ने आरोपों को "निराधार" बताते हुए कहा, स्थानीय लोगों ने मजूमदार पर हमला किया था क्योंकि वे चुनावी माहौल को "खराब" करने के लिए उनसे नाराज थे. इस बीच चुनाव आयोग ने घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है.
टीएमसी सांसद, मोहुआ मोइत्रा ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. मई में कृष्णानगर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाली मोइत्रा द्वारा खाली किए जाने के बाद करीमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत थी.
ये भी पढ़ें- शिवसेना-कांग्रेस-NCP ने किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल को पत्र
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)