ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर में BJP सरकार, एन बीरेन सिंह आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

मणिपुर में बीजेपी ने 21 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 28, फिर भी सरकार बनाने जा रही BJP

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मणिपुर विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े से कम सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार एन बीरेन सिंह और उनके साथ कुछ अन्‍य मंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा अमित शाह मणिपुर की राजधानी इम्फाल में रोड शो भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने कैसे जुटाए आंकड़े?

मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 28 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी को 21 सीटें मिली हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. सरकार बनाने के लिए 31 सीटें की दरकार है.

इन दो बड़ी पार्टियों के अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 4-4 सीटें मिली हैं. साथ ही तृणमूल कांग्रेस, एलजेपी और निर्दलीय के खाते में एक-एक सीट गई है.

बीजेपी के उत्तर-पूर्वी राज्यों के प्रभारी राम माधव और हिमंत बिस्व शर्मा ने रविवार को राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला के सामने 32 विधायकों के समर्थन का दावा पेश कर दिया था. बीजेपी ने कहा उनके पास एनपीएफ और एनपीपी की चार-चार सीटें, लोजपा की एक सीट और एक इंडिपेंडेंट का बीजेपी को समर्थन है.

इस तरह बीजेपी ने मणिपुर में हार के बावजूद सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की.

ये भी पढ़ें

मणि‍पुर चुनाव: इरोम शर्मिला की करारी हार, केवल 90 वोट मि‍ले

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×