ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: बीजेपी विधायक ने दिखाए बागी तेवर, CAA पर उठाए सवाल

विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुले तौर पर सीएए का विरोध शुरू कर दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने नागरिकता कानून (CAA) का खुले तौर पर विरोध किया है. उन्होंने इस कानून को समाज को बांटने वाला बताया है. त्रिपाठी ने कहा कि इस कानून के चलते देश में गृह कलह की स्थिति बन गई है.

बीजेपी जहां एक तरफ जगह-जगह सीएए के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित कर रही है, वहीं पार्टी के ही विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुले तौर पर सीएए का विरोध शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपाठी ने कहा, "मैं गांव से आता हूं, मेरे गांव में भी मुस्लिम भाई हैं. भीमराव अंबेडकर के संविधान में सर्वधर्म समभाव की बात कही गई है. इस देश में धर्म के आधार पर नागरिकता का बंटवारा नहीं किया जा सकता. इस कानून के चलते गांव में भाईचारा खत्म हो रहा है."

“देश में बेरोजगारी, भूखमरी, स्वास्थ्य समस्या है मगर उस पर ध्यान नहीं है. ऐसे मामले उठाए जा रहे हैं, जिस तरफ देखने तक की जरूरत नहीं है. इसके चलते गांव में जो स्थितियां बन रही हैं, वहां भाईचारा खत्म है, आपसी संबंध खत्म हो रहे हैं. जिस घर में गृह कलह हो जाए वह कभी तरक्की नहीं कर सकता. इस हिंदुस्तान में गृह कलह की स्थितियां बनती जा रही हैं, जिससे देश का कल्याण नहीं हो सकता.”
नारायण त्रिपाठी, बीजेपी विधायक
0

यह मेरा व्यक्तिगत मत है: नारायण त्रिपाठी

त्रिपाठी से जब पूछा गया कि उनका बयान पार्टी के विचार के खिलाफ है और उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है? इस पर उन्होंने कहा कि वह अपनी बात हर मंच पर कहेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे अपनी बात कहने की आजादी तो है, कोई पार्टी मुझे बांध तो नहीं सकती, यह मेरा व्यक्तिगत मत है. जहां तक कार्रवाई की बात है तो वह उनका काम है."

बता दें, त्रिपाठी लगातार पार्टी की मुसीबतें बढ़ाते रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने विधानसभा में कमलनाथ सरकार का समर्थन कर दिया था. इतना ही नहीं उनके लगातार कांग्रेस में जाने की चर्चाएं सियासी गलियारे में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने बगावती तेवर अपनाए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×