ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद रूडी का केंद्र पर आरोप, बोले- संवादहीनता पर दिल रोता है

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पार्टी पर लगाया संवादहीनता का आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में अपनी ही सरकार पर संवादहीनता का आरोप लगा दिया. रूडी ने कहा कि ऐसी हालत देखकर उनका दिल रोता है. दरअसल रूडी लोकसभा में वायुयान संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने देश में पायलटों की ट्रेनिंग में होने वाली कमियों का भी जिक्र किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूडी ने कहा कि देश में सिर्फ 250 पायलट ही मौजूदा समय में ट्रेनिंग ले सकते हैं. जबकि देश को एक साल में करीब 1 हजार पायलटों की जरूरत है. उन्होंने इसे लेकर आगे कहा कि असली परेशानी ये है कि इस सेक्टर में काफी कम लोग जानना चाहते हैं. कोई ऐसी कोशिश तो करे... इसी संवादहीनता पर दिल रोता है. जैसे पीएम खुद को देश के लिए समर्पित करना चाहते हैं वैसे ही हम भी करना चाहते हैं. हमें संसद का काफी अनुभव है.

0

पार्टी में नहीं है संवाद

रूडी ने संसद में संवादहीनता को लेकर काफी कुछ कहा. उन्होंने कहा कि वो इतना सब कुछ इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उन्हें कोई सुने. संवाद नहीं हो रहा है. उन्होंने पटना एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा,

“वहां ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जरूरत थी. लेकिन वहां जो काम हो रहा है उससे एक फीसदी संचालन का ही लाभ मिलेगा, जो पैसे की बर्बादी है.”

रूडी ने कहा कि वो इस मामले को लेकर पिछले कई समय से सरकार से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरकार में संवाद का अभाव है. जिन लोगों को अनुभव है उनकी अनदेखी की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×