भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महराज ने एक बार फिर मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये मीडिया के लिए तो बहुत बड़ा दुर्भाग्य है, जहां तबरेज अंसारी तो याद आता है, लेकिन सैकड़ों हिंदू मार दिए गए वो याद नहीं आते. साक्षी महाराज उन्नाव जिले के एक गेस्ट हाउस में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
कश्मीर में क्या हो रहा है, आपको याद नहीं: साक्षी
उन्होंने कहा कि कश्मीर में सैनिकों के साथ क्या हो रहा है, वो आपको याद नहीं आता है. चांदनी चौक में मंदिर तोड़ दिया गया, वो भी आपको दिखाई नहीं दे रहा है. छोटी-छोटी लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है, वो भी आपको दिखाई नहीं दे रहा है.
आप सिर्फ तबरेज अंसारी की बात कर रहे हैं. जबकि सैकड़ों हिन्दू मारे गए वह किसी को याद नहीं है. बता दें कि सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बोल के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले वो रेप आरोपी बीजेपी विधायक से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे थे.
क्या है तबरेज अंसारी मामला?
बता दें कि झारखंड के खरसावां जिले में एक मुस्लिम युवक को पहले चोरी के शक में पकड़ा गया. बाद में उसे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. मौके पर जमा भीड़ इस पर भी नहीं रुकी. भीड़ ने मुस्लिम युवक से जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए. जब मुस्लिम युवक मरणासन्न स्थित में पहुंच गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने 22 जून को दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 24 वर्षीय तबरेज अंसारी के रूप में हुई है. इस लिंचिंग की घटना के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए.
(फोटो: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)