हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने मेघालय, नगालैंड और पुडुचेरी के प्रदेश अध्यक्ष बदले, किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

BJP ने बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड, रिकमैन मोमिन को मेघालय और एस. सेल्वगनबथी को पुड्डुचेरी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Published
BJP ने मेघालय, नगालैंड और पुडुचेरी के प्रदेश अध्यक्ष बदले, किसे कहां मिली जिम्मेदारी?
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नागालैंड, मेघालय और पुड्डुचेरी में पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड, रिकमैन मोमिन को मेघालय और एस. सेल्वगनबथी को पुड्डुचेरी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी आलाकमान ने नागालैंड,मेघालय और पुड्डुचेरी में नए प्रदेश अध्यक्षों का नियुक्ति पत्र जारी किया

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नागालैंड, मेघालय और पुड्डुचेरी के नए प्रदेश अध्यक्षों की नई संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर अलग-अलग पत्र जारी करते हुए बताया कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी संगठन में बदलाव कर उसे और ज्यादा मजबूत करने के मिशन के तहत बीजेपी आलाकमान ने नागालैंड प्रदेश बीजेपी के अपने वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

इसके साथ ही पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक और पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के पार्टी संगठन में भी फेरबदल करते हुए रिकमैन मोमिन को मेघालय प्रदेश बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

मेघालय के नए प्रदेश अध्यक्ष रिकमैन मोमिन का नियुक्त पत्र

फोटो- Access By Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पार्टी आलाकमान ने पुड्डुचेरी प्रदेश संगठन में भी बदलाव करते हुए अपने राज्य सभा सांसद एस. सेल्वगनबथी को पुड्डुचेरी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

पुड्डुचेरी के नए प्रदेश अध्यक्ष एस. सेल्वगनबथी का नियुक्त पत्र

फोटो- Access By Quint Hindi

बता दें कि बीजेपी मेघालय और नगालैंड में गठबंधन सरकार में शामिल है. मेघालय और नगालैंड में इसी साल 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हुए थे और 2 मार्च को नतीजे घोषित किए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×