ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने मेघालय, नगालैंड और पुडुचेरी के प्रदेश अध्यक्ष बदले, किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

BJP ने बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड, रिकमैन मोमिन को मेघालय और एस. सेल्वगनबथी को पुड्डुचेरी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नागालैंड, मेघालय और पुड्डुचेरी में पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड, रिकमैन मोमिन को मेघालय और एस. सेल्वगनबथी को पुड्डुचेरी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी आलाकमान ने नागालैंड,मेघालय और पुड्डुचेरी में नए प्रदेश अध्यक्षों का नियुक्ति पत्र जारी किया

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नागालैंड, मेघालय और पुड्डुचेरी के नए प्रदेश अध्यक्षों की नई संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर अलग-अलग पत्र जारी करते हुए बताया कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी संगठन में बदलाव कर उसे और ज्यादा मजबूत करने के मिशन के तहत बीजेपी आलाकमान ने नागालैंड प्रदेश बीजेपी के अपने वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

इसके साथ ही पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक और पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के पार्टी संगठन में भी फेरबदल करते हुए रिकमैन मोमिन को मेघालय प्रदेश बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

पार्टी आलाकमान ने पुड्डुचेरी प्रदेश संगठन में भी बदलाव करते हुए अपने राज्य सभा सांसद एस. सेल्वगनबथी को पुड्डुचेरी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

बता दें कि बीजेपी मेघालय और नगालैंड में गठबंधन सरकार में शामिल है. मेघालय और नगालैंड में इसी साल 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हुए थे और 2 मार्च को नतीजे घोषित किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×