ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो: विधानसभा में बोले BSP MLA,पैसा लेकर टिकट देती हैं मायावती

विधानसभा में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई,जब बीएसपी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी पार्टी पर ही गंभीर आरोप लगा डाले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान विधानसभा में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब बीएसपी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी पार्टी पर ही गंभीर आरोप लगा डाले. राजेंद्र गुढ़ा ने स्पीकर से सवाल पूछा कि उनकी पार्टी पैसे लेकर टिकट देती है, इसका समाधान क्या है.

हमारी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है. उसमें कोई और ज्यादा पैसे दे देता है तो दूसरे को टिकट मिल जाता है. तीसरा और पैसे दे देता है तो उन दोनों का टिकट कटकर तीसरे को टिकट मिल जाता है. इसका कोई जवाब है क्या?
राजेंद्र गुढ़ा, विधायक, बीएसपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजेंद्र गुढ़ा ने ये भी कहा कि पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं. गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता है.

पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं हैं. गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता. पार्टियों में टिकट के लिए पैसे का लेनदेन होता है. हमारी पार्टी में भी होता है.
राजेंद्र गुढ़ा, विधायक, बीएसपी

मायावती पर इससे पहले भी पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगते आए हैं. एक समय उनके करीबी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से पहले मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगाए थे. सिर्फ, मौर्य ही नहीं आरके चौधरी कई दूसरे बीएसपी नेता भी मायावती पर ऐसे ही आरोप लगा चुके हैं.

लगातार गिरता जा रहा है पार्टी का ग्राफ

बीएसपी का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी हाशिये पर चली गई और दो साल बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता तक नहीं खुला. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को सिर्फ 19 सीटें मिलीं और गुजरे 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के सिर्फ 10 सांसद चुने गए, वो भी अखिलेश यादव से हाथ मिलाने के बाद.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×