हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mainpuri By Election 2022 : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में करीब 51.20 फीसदी मतदान

By Election 2022: मैनपुरी लोकसभा, रामपुर, खतौली, कुढ़नी, पदमपुर, सरदारशहर और भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव.

Updated
Mainpuri By Election 2022 : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में करीब 51.20 फीसदी मतदान
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

By Election 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

स्नैपशॉट
  • मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग

  • उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव

  • बिहार की कुढ़नी विधासभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान

  • ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी उपचुनाव

6:00 PM , 05 Dec

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में शाम 5 तक 51.20 प्रतिशत मतदान 

मैनपुरीः   49.5 %
भोगांवः    48.5 %
किशनीः   48.2 %
करहलः   53.1%
जसवंतनगर (इटावा): 57 %
कुल मतदान: 51.20 % 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:56 PM , 05 Dec

"मैनपुरी में खुद पुलिस अधिकारी बूथ कैप्चरिंग करा रहे", समाजवादी पार्टी का आरोप

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया और कहा कि "सुनने में आ रहा है की मैनपुरी सदर विधानसभा में बूथ संख्या 249, 250 एवं 251 पर खुद बड़े अधिकारी खड़े होकर वोटों को डंप कराकर बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं."

4:44 PM , 05 Dec

मैनपुरी लोकसभा उपचुनावः "पुलिस वोटरों को वोट डालने से रोक रही, समाजवादी पार्टी का आरोप

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी सदर विधानसभा के सेक्टर नंबर 29 करीमगंज में बूथ संख्या 274, शाहआलमपुर पर समाजवादी पार्टी के वोटरों को मतदान करने से पुलिस रोक रही है और धमकी दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:26 PM , 05 Dec

मैनपुर में शांतिपूर्वक मतदान, आरोपों में कोई सत्यता नहींः DM इटावा

इटावा के मैनपुरी लोकसभा पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के आरोपों पर इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि चुनाव को लेकर जो सभी शिकायतें आईं हमने उन्हें देखा और किसी भी शिकायत में सत्यता नहीं मिली है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 33% मतदान हुआ है. हमें उम्मीद है कि शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से मतदान समाप्त होगा.


Published: 05 Dec 2022, 7:50 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×