हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

By Election 2023: झारखंड के डुमरी सीट से 'INDIA' की जीत, NDA 17,000 वोट से हारी

By Election 2023 INDIA Vs NDA: JMM की बेबी देवी को 1,00,317 वोट मिले, जबकि NDA उम्मीदवार यशोदा देवी को 83,164 वोट मिले.

Published
By Election 2023: झारखंड के डुमरी सीट से 'INDIA' की जीत, NDA 17,000 वोट से हारी
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Bypoll 2023) में इंडिया ने एनडीए को शिकस्त दी है. यहां राज्य की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए की यशोदा देवी को करीब 17 हजार वोटों से पराजित किया है. बता दें कि यशोदा देवी आजसू पार्टी की प्रत्याशी थी, जिन्हें एनडीए के घटक दलों का समर्थन हासिल था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जीत दर्ज करने वाली बेबी देवी राज्य की हेमंत सोरेन सरकार में मद्य एवं उत्पाद निषेध मंत्री हैं. सोरेन ने उन्हें विधायक बनने के पहले ही मंत्रिमंडल में जगह दी थी. मंत्री पद पर बने रहने के लिए इस चुनाव में उनके लिए जीत दर्ज करना अनिवार्य था.
बेबी देवी झारखंड की मौजूदा विधानसभा में 12वीं महिला विधायक होंगी. झारखंड में 82 सदस्यों वाली विधानसभा के अब तक के इतिहास में महिला विधायकों की सर्वाधिक संख्या है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को फोन पर जीत की बधाई दी. इधर, बेबी देवी ने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने उनके पति स्व. जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. यह उनके दिवंगत पति और क्षेत्र की जनता की जीत है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने एनडीए की यशोदा देवी को 17,153 वोटों से पराजित किया. बेबी देवी को 100317 वोट मिले जबकि यशोदा देवी को 83164 वोट मिले.

बेबी देवी ने यशोदा देवी को 17,153 वोटों के अंतर से हराया.

फोटो- क्विंट हिंदी

बता दें कि इस सीट से विधायक और हेमंत सोरेन की सरकार में शिक्षा एवं मद्य निषेध, उत्पाद मंत्री रहे जगरनाथ महतो का मार्च महीने में निधन हो गया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव की नौबत आई.

जगरनाथ महतो इस विधानसभा सीट पर वर्ष 2005 से लगातार विधायक थे. उन्होंने 2005 से 2019 तक लागातार चार बार जीत दर्ज की थी. उपचुनाव में 5 सितंबर को इस सीट पर हुए मतदान में कुल 64.84 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

उपचुनाव में इंडिया की बेबी देवी और एनडीए की यशोदा देवी सहित कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे. अन्य उम्मीदवारों में एआईएमआईएम के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय रोशन लाल तुरी, कमल प्रसाद साहू और नारायण गिरि चुनाव मैदान में थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×