ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से लौटे कैप्टन अमरिंदर सिंह, फिर कहा- "सिद्धू को चुनाव नहीं जीतने दूंगा"

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल से की थी मुलाकात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस में नहीं रहने वाले हैं. अपने दो दिन के दिल्ली दौरे में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. जिसके बाद अब वो पंजाब लौट चुके हैं. लेकिन लौटते ही उन्होंने एयरपोर्ट से ही कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में आ रहे ड्रोन, सुरक्षा को लेकर चिंता- कैप्टन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात को लेकर कहा कि इसमें राजनीतिक कुछ नहीं था, उनसे कुछ और बातों पर चर्चा हुई थी. सुरक्षा को लेकर जो कई मुद्दे हैं, उन्हें लेकर उनसे बात हुई. साथ ही एनएसए डोभाल से मुलाकात पर कैप्टन ने कहा कि, उनसे जो बातचीत हुई है वो मैं आपके साथ शेयर नहीं कर सकता हूं. मैं देख रहा हूं कि चार साल से पंजाब में क्या हो रहा है. रोज ड्रोन पकड़े जा रहे हैं, लेकिन जो नहीं पकड़े जा रहे वो कहां जा रहे हैं?

कैप्टन ने एक बार फिर साफ किया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, पहली बात तो ये कि मैं बीजेपी में नहीं जा रहा हूं और दूसरी बात ये कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर वो अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंपेगें.
0

'सीएम के काम में दखलअंदाजी गलत'

सिद्धू और सीएम चन्नी की मुलाकात पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, मैंने तो पहले भी कहा है कि सिद्धू पंजाब के लिए सही नहीं है. अगर वो चुनाव लड़ेगा, जहां से भी लड़ेगा मैं उसको चुनाव नहीं जीतने दूंगा. इसके अलावा कैप्टन ने कहा कि, जब भी सरकार चलाई जाती है तो उसमें दखलअंदाजी नहीं होती. मुख्यमंत्री का काम है सरकार चलाना और पार्टी अध्यक्ष का काम पार्टी को देखना है. एक दूसरे से बात होती है, लेकिन फाइनल डिसिजन सीएम का होता है.

जब कैप्टन से पूछा गया कि क्या कांग्रेस के कुछ विधायक और मंत्री उनके साथ इस्तीफा देने जा रहे हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि वो इसे लेकर अभी कुछ नहीं बताएंगे. साथ ही फ्लोर टेस्ट को लेकर कैप्टन ने कहा कि, अगर सरकार अल्पमत में आती है तो स्पीकर देखेंगे कि उन्हें फ्लोर टेस्ट करवाना है या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×