ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस सरकार, CM कौन? बघेल, देव या साहू

छत्तीसगढ़ में अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस करीब 65 सीटों पर आगे चल रही है,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने करीब तीन चौथाई जीत के साथ छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद जबरदस्त तरीके से वापसी की है. कांग्रेस को करीब 65 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि बीजेपी सिर्फ 20 सीटों के आसपास सिमटती दिख रही है.

कांग्रेस की जीत हो गई है और इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर कौन बनेगा यहां मुख्यमंत्री. हम आपको बताते हैं, कांग्रेस के उन तीन नेताओं के बारे में जो बन सकते हैं छत्तीसगढ़ के अगले सीएम.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव कवरेज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में   अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस करीब 65 सीटों पर आगे चल रही है,
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल
(फोटोः @Bhupesh_Baghel)

भूपेश बघेल ओबीसी के बड़े नेता हैं. वो साल 2000 में हुए मध्य प्रदेश विभाजन से पहले दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बघेल ने कांग्रेस को पुर्नजीवित करने के लिए राज्य का पैदल दौरा किया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल का अपने तेवरों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बनाने वाले राजनेताओं में शुमार होता है. छत्तीसगढ़ की आबादी में करीब 36 फीसदी हिस्सेदारी ओबीसी की है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम: कांग्रेस 64 सीटों पर आगे, BJP काफी पीछे

टीएस सिंह देव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

छत्तीसगढ़ में   अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस करीब 65 सीटों पर आगे चल रही है,
(फोटोः @TS_SinghDeo)
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव

टीएस सिंह देव यानी त्रिभुवनेश्वर सिंह. टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे अमीर विधायक हैं. वह सरगुजा स्टेट के राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं. देव ठाकुर परिवार से आते हैं. वो राज्य विधानसभा के अंदर और बाहर कांग्रेस के सबसे जाने-माने नेता हैं.टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ रहे हैं. शुरुआती रुझान में वो आगे चल रहे हैं.

ताम्रध्वज साहू, AICC की OBC सेल के चेयरमैन

छत्तीसगढ़ में   अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस करीब 65 सीटों पर आगे चल रही है,

ताम्रध्वज साहू अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आते हैं. वह ओबीसी वोटरों, खासकर साहू समुदाय में प्रभावशाली नेता हैं. उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता है.

साहू दुर्ग से सांसद हैं और पार्टी की ओबीसी सेल के प्रमुख हैं. जातीय समीकरणों की मानें तो सूबे की 20 फीसदी यानी 18 सीटों पर साहू समुदाय निर्णायक भूमिका की स्थिति में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×