ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस चिंतन शिविर 2022 के बाद संगठन में होंगे बदलाव- सचिन पायलट

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही BJP को टक्कर दे सकती है. जनता का भरोसा जीतने के लिए पार्टी को मजबूत करेंगे- सचिन पायलट

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) द्वारा चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) का आयोजन किया गया है, जहां राज्यों और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत होगी. उन्होंने कहा उदयपुर में आयोजित होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर में देशभर के 400 से ज्यादा कांग्रेसी नेता हिस्सा लेंगे जिसमें से कई सारे युवा नेता है.

इसमें युवाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी. इस शिविर में केवल चर्चा नहीं होगी ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर आगामी रणनीति तय की जाएगी. शिविर के माध्यम से निकले निष्कर्ष के बाद संगठन में नई ऊर्जा के साथ बदलाव देखने को मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन पायलट ने कहा कि शिविर में चर्चा के बाद युवाओं और बेरोजगारों के लिए एक मजबूत रोडमैप तैयार होगा. बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भी वे जनता के प्रति अपना फर्ज नहीं निभा पाए, इसलिए कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका में उतरेगा.

उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी ही बीजेपी को टक्कर दे सकती है. जनता का भरोसा जीतने के लिए कांग्रेस को और मजबूत किया जाएगा. पायलट ने कहा कि शिविर में खास बात यह है कि करीब आधे प्रतिनिधि 40 साल से कम उम्र के हैं. पूरे देश भर से आए इन युवा नेताओं से ग्राउंड रिपोर्ट लेकर कांग्रेस आगामी रणनीति तैयार करेगी.

सचिन पायलट ने कहा है कि, इस शिविर के बाद पार्टी जल्द ही देश में संगठनात्मक बदलाव करेगी, हम सब मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए मजबूती से काम करेंगे.
0

केंद्र सरकार ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है- पायलट

केंद्र सरकार पिछले 8 सालों से शासन में हैं लेकिन देश के ज्वलंत मुद्दों पर केवल जनता का ध्यान भटका रही है. शिविर के माध्यम से हम सब मिलकर एक ऐसी रणनीति बनाना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान नहीं हटा सके.

उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर देश का बुरा हाल है. बीजेपी को अपने 8 साल के कार्यकाल में के कार्यों के आधार पर अपनी पार्टी को आगे ले जाना चाहिए लेकिन वह केवल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाकर अपनी राजनीति चला रहे हैं.

उन्होंने कहा, पिछले 8 साल में उन्होंने क्या किया उस पर यह जवाब नहीं देते. चिंतन शिविर के बाद हम आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के नौजवान वर्ग और मध्यम वर्ग की आवाज बन कर सड़कों पर आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×