ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM अखिलेश का रथ आज उतरेगा सड़क पर, नारों पर नहीं जोर होगा काम पर

लखनऊ प्रशासन ने यात्रा के रूट पर पड़ने वाले सभी स्कूल और कॉलेज गुरूवार को बंद रखने का आदेश दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीएम अखिलेश यादव गुरूवार से समाजवादी विकास रथ यात्रा शुरु करने वाले हैं. लखनऊ के ला-मार्टेनिर ग्राउंड से शुरू होकर ये रथयात्रा उन्नाव पहुंचेगी. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव इस रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि, शिवपाल यादव के इस यात्रा से दूर रहने की उम्मीद है.

लखनऊ से उन्नाव के बीच अखिलेश की 30 जनसभाएं आयोजित होंगी. इनमें से मुख्य जनसभा उन्नाव के आईबीपी तिराहे पर होनी है. सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा के बीच में पड़ने वाले सभी स्कूल और कॉलेज गुरूवार को प्रशासन ने बंद रखने का आदेश दे दिया है.

यात्रा में शिवपाल यादव नहीं रहेंगे मौजूद

शिवपाल और उनके समर्थकों के इस यात्रा से दूर रहने की खबरें आ रही हैं. इसमें सबसे खास बात ये है कि शिवपाल यादव ने अखिलेश के जिन करीबियों को बाहर का रास्ता दिखाया था उन्हें ही इस यात्रा की जिम्मेदारी संभालते देखा जा रहा है.

मर्सिडीज ने बनाया है अखिलेश का रथ

सीएम अखिलेश इस यात्रा में जिस बस का इस्तेमाल रथ यात्रा के लिए करेंगे उसे मर्सिडीज ने बनाया है. पूरा लखनऊ शहर अखिलेश यादव और उनकी रथ यात्रा के पोस्टरों से घिर चुका है. शहर के हर सड़क, कॉलोनी, गली में सिर्फ अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी विकास यात्रा के ही पोस्टर लगे हैं.

पढ़े- अखिलेश के करीबी पवन पांडे पार्टी से बाहर, लेकिन सरकार में मौजूद

यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा

यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए दो विशेष मोबाइल दस्ते लगाए गए हैं. आईजी ए सतीश गणेश अपनी विशेष टुकड़ी के साथ चुनावी रथ के आगे मौजूद रहेंगे. वहीं, डीआईजी प्रवीण कुमार लखनऊ से उन्नाव के बीच सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. रथ के भीतर भी एक एएसपी, दो सीओ, पुलिस और पीएसी के जवान रहेंगे.

पढ़े- मुलायम का मिलेगा आशीर्वाद: शुरू होगा टीपू के ‘सुल्तान’ बनने का सफर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×