ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश के करीबी पवन पांडे पार्टी से बाहर, लेकिन सरकार में मौजूद

पार्टी-परिवार में कोई विवाद नहीं और एक-दूसरे का कद छांटने में जुटे हैं चाचा-भतीजा.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी में सीएम अखिलेश और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल के बीच वर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग थमती नहीं दिख रही है. चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश का कद छांटने में लगे हैं तो अखिलेश अपने चाचा शिवपाल का.

प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने अब अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को एमएलसी आशु मलिक के साथ मारपीट करने के आरोप में पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर पवन पांडे को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की भी मांग की है.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि अब पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी गुंडई करेगा या जमीनों पर कब्जा करेगा उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा.

पवन पांडे पर आशू मलिक के साथ मारपीट करने का आरोप

बीते सोमवार मुलायम सिंह की बैठक के बाद आशू मलिक ने सीएम आवास के भीतर उनके साथ मारपीट होने की बात कही थी. उन्होंने अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे पर सीएम आवास के भीतर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था. हालांकि पवन पांडे ने इन आरोपों को यहकर सिरे से खारिज कर दिया था कि सीएम आवास के भीतर इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच आशू मलिक के साथ कोई मारपीट कैसे कर सकता है.

एमएलसी आशू मलिक प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेहद करीबी हैं. जबकि पवन पांडे को सीएम अखिलेश का करीबी माना जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×