पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार, 28 मार्च को राज्य में घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को शुरू करने का एलान किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने को दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में राशन की घर तक डिलीवरी लागू नहीं करने देने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पूरा देश इस योजना को लागू करने के लिए कहेगा.
जारी वीडियो में सीएम केजरीवाल ने कहा कि “मुख्यमंत्री ने आज पंजाब में राशन योजना की डोरस्टेप डिलीवरी की घोषणा की है. आजादी के इतने साल बाद भी लोगों को काम से छुट्टी लेकर राशन लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. इस देश में पिज्जा घर पर डिलीवर किया जा सकता है लेकिन राशन नहीं.”
“इस योजना के तहत सरकार राशन पैक कर आपके घर भेजेगी. किसी को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. इसका फायदा पंजाब के गरीबों को मिलेगा. दिल्ली में हम इसे लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमने सारी प्लानिंग कर ली थी, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हमें इसे लागू करने से रोक दिया.”मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मालूम हो कि दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकारें घर तक राशन योजना के कार्यान्वयन को लेकर आमने-सामने हैं. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कई मौकों पर केजरीवाल सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) में घरों तक राशन पहुंचाने का प्रावधान नहीं है.
मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को बताया है कि कानून में दिए राशन बांटने के तरीके के अलावा कोई रूप कानून का उल्लंघन होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)