ADVERTISEMENTREMOVE AD

'असम में NRC को लेकर हुई मौतों पर BJP को शर्म नहीं आती?'- ममता बनर्जी

Mamata Banerjee ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के आरोपों को लेकर बीजेपी को दिया जवाब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस बार ममता ने बीजेपी के उन आरोपों का जवाब दिया, जिनमें पश्चिम बंगाल चुनावों के बाद हुई हिंसा को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. ममता बनर्जी ने बीजेपी से पूछा कि असम में एनआरसी को लेकर जो मौतें हुई हैं, उस पर उनके नेता क्यों नहीं बोलते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने घरों पर खुद बम गिरा रहे बीजेपी नेता- ममता

ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी एक हिंसक पार्टी है, ये लोग काफी क्रूर और हिंसक हैं. ये लोग रोजाना हुड़दंग और गुंडागर्दी करते हैं. वो अपने घरों पर खुद बम गिराते हैं और उसके बाद कहते हैं कि उन पर हमला किया जा रहा है. हमें तो आपको छूने में भी शर्म आती है. टीएमसी कोई गुंडों की पार्टी नहीं है. ममता ने आगे हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा,

"चुनाव के बाद एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई, ऐसी मौतें हमेशा ही दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं. लेकिन वो लोग डेड बॉडी लेकर मेरे घर के पास आ गए. असम में एनआरसी के नाम पर कई लोगों की मौत हुई क्या आपको कोई शर्म नहीं आती? बीजेपी शासन में कोई कानून नहीं है."
0

भवानीपुर में उपचुनाव की तैयारी

बता दें कि ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ने जा रही हैं. इसी दौरान बीजेपी एक बार फिर उन पर हमलावर है. बीजेपी नेता चुनावों के बाद हुई हिंसा को लेकर ममता पर निशाना साध रहे हैं, जिसका जवाब अब ममता ने दिया है. ममता बनर्जी लगातार भवानीपुर विधानसभा में जनसभा कर रही हैं और मंदिर-मस्जिदों में जाती दिख रही हैं. उनका सामना बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×