ADVERTISEMENTREMOVE AD

माकन बोले, मोदी को खड़ा करने वाले केजरीवाल से गठबंधन कभी नहीं

पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों को कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने खारिज कर दिया है. माकन ने कहा कि अन्ना आंदोलन के जरिए ‘मोदी को खड़ा करने वाले' केजरीवाल के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता है.

अजय माकन ने यह भी दावा किया कि जनता अब केजरीवाल को नकार रही है और दिल्ली में कांग्रेस को वापस लाना चाह रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ता और सभी नेता यह बिल्कुल नहीं चाहते कि केजरीवाल की पार्टी के साथ किसी तरह का गठबंधन हो. इसकी कुछ वजह हैं. पहली वजह यह है कि केजरीवाल की लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है और जनता अब उनको नकार चुकी है.
अजय माकन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
दूसरी वजह यह है कि 2011 में केजरीवाल ने बाबा रामदेव, किरण बेदी, आरएसएस और बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया और मोदी को खड़ा किया. ऐसे में केजरीवाल के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता है. 
अजय माकन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

माकन ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 56 फीसदी वोट मिले थे और नगर निगम चुनाव में उसे सिर्फ 26 फीसदी वोट मिले. दूसरी तरफ कांग्रेस का वोट 9 फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी पर पहुंच गया है. कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.''

माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली के लोग बिजली और पानी से जुड़ी समस्या से परेशान हैं. दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास के इस बार के रिजल्ट सबसे कम रहे हैं, इन बातों से लोग इनसे परेशान हो चुके हैं.

0

कैसे उठा AAP-कांग्रेस गठबंधन का मामला?

आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा की शुरुआत सबसे पहले सीटों के बटवारे को लेकर ट्विटर से हुई थी. अजय माकन ने अपने एक ट्वीट में ‘आप’ की ओर से कांग्रेस के लिए दिल्ली में तीन सीटें छोड़ने की पेशकश किए जाने की बात कही थी. इसके अलावा पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ भी की थी. पहले भ्रष्टाचार के नाम पर केजरीवाल लगातार मनमोहन सिंह की आलोचना करते थे.

दिल्ली में बीजेपी को मिलकर हराने की रणनीति के तहत ‘आप’ और कांग्रेस के संभावित गठजोड़ की चर्चा सियासी गलियारों में चलने लगी थी. हालांकि ‘आप’ नेताओं ने कांग्रेस के साथ किसी तरह के गठजोड़ की बातचीत किए जाने से इनकार कर दिया था. उनकी दलील थी कि दोनों पार्टियों का जनाधार एक समान है, जिसे अपने पाले में रखने के लिए दोनों पार्टियां कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढे़ं- माकन का केजरीवाल सरकार पर CCTV घोटाले का आरोप, AAP ने किया खारिज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×