ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार ने कहा- BJP के करूंगा 'टुकड़े-टुकड़े'

Kanhaiya Kumar को टुकड़े-टुकड़े गैंग बताकर बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले , कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar) ने बीजेपी पर हमला बोला है. जिस नारे को लेकर बीजेपी उन पर निशाना साध रही है, उसी का इस्तेमाल करते हुए कन्हैया ने कहा कि, अब भगवा पार्टी के टुकड़े-टुकड़े करेंगे.

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कन्हैया ने कहा कि, बीजेपी मुझे टुकड़े-टुकड़े गैंग बुलाती है. मैं बीजेपी के लिए 'टुकड़े-टुकड़े' हूं और बीजेपी के 'टुकड़े-टुकड़े' करूंगा. कन्हैया ने आगे कहा यह पार्टी गोडसे को राष्ट्रपिता मानती है, गांधी को नहीं और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने गांधी जी की प्रंशसा करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-शाह पर हमला

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के पूर्व नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को "नाथूराम-बनाई जोड़ी" कहा.

कन्हैया ने आगे कहा कि "कई अन्य युवाओं की तरह, मुझे लगता है कि देर हो रही है. जिस पार्टी के पास देश के लिए आजादी जीतने की विरासत है, उस आजादी को बचाने के लिए, वह पार्टी सबसे मजबूत होनी चाहिए. जो लोग केवल अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं वे आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

0

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ने 2019 का लोकसभा चुनाव अपने गृहनगर बिहार के बेगूसराय से लड़ा था, लेकिन बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार गए थे. कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना से बीजेपी को मदद मिलती है.

उन्होंने कहा, "हर कोई समझता है कि जब देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस होगी, तो कांग्रेस जितनी सफल होगी, बीजेपी को उतनी ही बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×