ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने वीडियो संदेश के जरिये दी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

INDIRA GANDHI| राहुल गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी के निधन पर ऐसा लगा जैसे मैंने मां को खो दिया हो.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और अपनी दादी को उनके निधन की बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक भावुक वीडियो शेयर किया.

तीन मिनट के वीडियो में राहुल गांधी ने श्रीमती गांधी के अंतिम संस्कार के दिन से फुटेज और तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उनकी दादी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी चिता पर लेटी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने मुझसे कहा था रोना नहीं- राहुल गांधी

"यह मेरी दादी का अंतिम संस्कार था," उन्होंने इसे अपने जीवन का "दूसरा सबसे कठिन दिन" कहते हुए याद किया.

वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं "आप देख सकते हैं कि मैं अपना चेहरा छुपा रहा हूं. मरने से एक सुबह पहले, उन्होंने मुझसे कहा था, "अगर मुझे कुछ हो जाए तो रोना नहीं
अपने बचपन के घर के माहौल को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, उनके पिता सख्त मिजाज के थे ,और उनकी निश्चित रूप से, दो माताएं थीं.

इंदिरा गांधी को अपनी "सुपर मदर" कहते हुए, उन्होंने बताया कि कैसे इंदिरा गांधी ने उनके पिता के खिलाफ उनका बचाव किया जब उनके पिता गुस्से में थे.

राहुल गांधी ने कहा यह ऐसा था जैसे मैंने अपनी मां को खो दिया है.

कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी दादी की निडरता और देशभक्ति को याद करते हुए उनकी याद में उनके साथ अपनी फोटो शेयर कर ट्वीट किया.

यह भावपूर्ण श्रद्धांजलि राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई थी और इसे यहां देखा जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×