ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरातः कांग्रेस MLA ने नितिन पटेल को रिझाया, CM बनवाने की पेशकश

कांग्रेस विधायक ने कहा नितिन पटेल अपने 10-15 विधायक लेकर आएं और सरकार बनाएं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक ने बीजेपी से नाखुश डिप्टी सीएम नितिन पटेल को कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का सुझाव दिया है. कांग्रेस विधायक ने कहा है कि नितिन पटेल बीजेपी छोड़कर आएं और अपने 10-15 विधायकों के साथ कांग्रेस के सहयोग से राज्य में नई सरकार बनाएं. हालांकि, कांग्रेस ने विधायक के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस ने कहा है कि यह विधायक की निजी राय हो सकती है.

नितिन पटेल को कांग्रेस के सहयोग से सीएम बनने का सुझाव सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले की लाठी विधानसभा सीट से हाल ही में चुने गए विधायक वीरजी ठुम्मर ने दिया है. उन्होंने कहा कि नितिन पटेल कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. विधायक ने कहा अगर नितिन पटेल सरकार बनाने के लिए जरूरी विधायकों को बीजेपी से लेकर आते हैं, तो वह राज्य में नई सरकार बना सकते हैं, कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने नितिन भाई पटेल से अच्छे पोर्टफोलियो छीन लिए. उनके पोर्टफोलियो दूसरों को दे दिए गए. मैं नितिन भाई से अपील करूंगा कि वह अपने समर्थन वाले 10-15 विधायकों के साथ आएं और हम (कांग्रेस) उन्हें बाहर से सपोर्ट करेंगे.
वीरजी ठुम्मर, विधायक, कांग्रेस

वीरजी ने कहा, ‘गुजरात के विकास और किसानों के लिए मिलकर काम करेंगे. मैं दोस्त के तौर पर उन्हें (नितिन पटेल) को सलाह दूंगा कि बीजेपी उनका गलत इस्तेमाल कर रही है.’

कांग्रेस ने विधायक के बयान से झाड़ा पल्ला

हालांकि, कांग्रेस ने वीरजी ठुम्मर के बयान से पल्ला झाड़ा है. कांग्रेस ने कहा है कि यह विधायक का निजी विचार हो सकता है, पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस ने कहा कि गुजरात सरकार में चल रहा विवाद बीजेपी का आंतरिक मसला है.

सीनियर नेताओं का अपमान करने और उन्हें किनारे करने की बीजेपी की पुरानी नीति है. खास तौर पर ऐसा पटेल नेताओं के साथ किया जाता रहा है. फिर चाहे वह केशूभाई पटेल हो, आनंदीबेन पटेल हों या फिर गोरधन जोडाफिया जैसे दूसरे नेता. अब बारी नितिन पटेल की है. हालांकि, पोर्टफोलियो बांटना बीजेपी का आंतरिक मामला है, इसलिए हम इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे. जहां तक ठुम्मर के बयान का सवाल है, यह उनकी निजी राय है.
मनीष दोषी, कांग्रेस प्रवक्ता

मनपसंद पोर्टफोलियो न मिलने से नाराज हैं नितिन पटेल

बता दें कि गुजरात में बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई है. विजय रुपाणी ने बतौर सीएम और नितिन पटेल ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली थी. लेकिन नितिन पटेल अपने पसंदीदा पोर्टफोलियो न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.

पिछली सरकार में भी नितिन पटेल डिप्टी सीएम थे और उस वक्त उनके पास वित्त मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो थे. लेकिन इस बार उनसे ये दोनों मंत्रालय वापस ले लिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×