ADVERTISEMENTREMOVE AD

Congress President Election: मतगणना के बीच लेटर बम, UP के वोट रद्द करने की मांग

Congress President Election की इस दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे को आगे माना जा रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) को आज नया पार्टी अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) हैं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है और इसी बीच शशि थरूर की टीम ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को कुछ शिकायतों के साथ पत्र लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतगणना शुरू होने के तुरंत बाद शशि थरूर की टीम ने आरोप लगाया और ये बातें कहीं.

  • उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में परेशान करने वाले तथ्य पाए गए हैं और राज्य में वोट रद्द करने की मांग की है.

  • हम इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि हमारे पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी को पता था कि उनके समर्थक उत्तर प्रदेश में चुनावी धांधली में किस तरह से शामिल थे.'

  • हमें यकीन है कि अगर उन्हें पता होता, तो वे उत्तर प्रदेश में जो कुछ हुआ उसकी अनुमति कभी नहीं देते. वह एक ऐसे चुनाव को कलंकित नहीं होने देंगे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए बहुत ही जरूरी है.

  • शशि थरूर की टीम ने पत्र में आगे कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की दागी प्रक्रिया को चलने दिया जाता है तो हमें यह नहीं समझ आ रहा है कि इस चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष कैसे माना जा सकता है.

  • टीम ने मांग किया है कि उत्तर प्रदेश के सभी वोटों को रद्द किया जाए.

काफी लंबे वक्त से गांधी परिवार के वफादार रहे मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं.

कांग्रेस ने इस तरह की संभावना को सिरे से नकार दिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इन (आरोपों) सभी का उपयोग आलोचकों द्वारा किया जाता है. दो सक्षम व्यक्ति प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इस चुनाव को स्वतंत्र और पूरी तरह से निष्पक्ष कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×