पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की तगड़ी हार के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा इस जनादेश का स्वागत करते हैं और लोगों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश करेंगे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर ताना मारते हुए कहा है कि बीजेपी पूर्वोत्तर में स्थिरता, सुरक्षा, शांति और प्रगति को ध्यान में रखे बिना सत्ता हथियाने का खतरनाक खेल खेल रही है.
कांग्रेस को नहीं मिली कामयाबी
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किए गए थे. इसमें नगालैंड और त्रिपुरा में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया, वहीं मेघालय में 21 सीटों के साथ वह सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाई.
राहुल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के लोगों के जनादेश का सम्मान करती है. और हम पूर्वोत्तर भर में अपनी पार्टी को मजबूत करने और लोगों का विश्वास फिर से जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी के लिए काम करने वाले प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.''
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी ने पैसों के दम पर बहुमत खरीदा
कांग्रेस का बीजेपी पर कटाक्ष
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूर्वोत्तर के परिणाम पर बीजेपी पर कटाक्ष किया. सोमवार उन्होंने कई ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
सुरजेवाला ने कहा ‘‘ प्रत्येक भारतीय, बीजेपी द्वारा किसी भी कीमत पर और किसी भी माध्यम से सत्ता हथियाये जाने को लेकर चिंतित है और क्या इसके कारण समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिरता की ओर नहीं ढकेल जा रहा है?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, हमें उम्मीद है कि पीएण मोदी, राजीव गांधी से सबक लेंगे जिन्होंने हमेशा देश को पहले रखा और असम-मिजो समझौता कर क्षेत्र में शांति स्थापित की.
ये भी पढ़ें- मेघालय में कांग्रेस को तगड़ा झटका, NPP-BJP गठबंधन की बनेगी सरकार
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)