ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी,हर घर से एक शख्स को नौकरी देगी

कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर उसकी सरकार बनी तो किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ हो जाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने झारखंड चुनाव के लिए जारी अपने मेनिफेस्टो में हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर उसकी सरकार बनी तो किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ हो जाएगा. सरकारी विभाग के खाली पदों को छह महीने में के खाली पद छह महीने में भरे जाएंगे. साथ ही धान खरीद पर सरकार किसानों को ढाई हजार रुपए देगी. लघु वनोपज के लिए नया कानून लाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेनिफेस्टो में बड़े वादे

मेनिफेस्टो में कहा गया है कि सरकारी काम के लिए कागजात घर-घर पहुंचाए जाएंगे. इसके लिए दफ्तरों को चक्कर नहीं लगाने होंगे. पेट्रोल डीजल के साथ घरेलू बिजली दर में कमी की जाएगी और प्राइवेट स्कूलों की एक फीस फिक्स की जाएगी. साथ ही रांची, धनबाद और जमशेदपुर में मेट्रो के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.महिलाओं की कानूनी सहायता के लिए वुमन हेल्पलाइन खुलेगी सरकारी बसों में अकेली सफर करने वाली महिलाओं को किराया नहीं देना होगा.

कांग्रेस मेनिफेस्टो में किए गए वादे

  • युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,
  • 6 महीने में सभी सरकारी खाली पद भरे जाएंगे
  • रांची, जमशेदपुर धनबाद में मेट्रो के लिए योजना
  • पेट्रोल-डीजल सस्ता करने का वादा
  • सरकारी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा
  • 10000 से कम आय वाले परिवार की लड़कियों को साइकिल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में 81 सीटों पर पांच चरणों में मतदान होगा. 2019 विधानसभा का चुनाव झारखंड में चौथा विधानसभा चुनाव है. इससे पहले 2005, 2009 और 2014 में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.

बहरहाल, बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस, आरजेडी और झामुमाे ने भले ही गठबंधन बना लिया है. लेकिन दलाें के नेता साझा प्रचार या चुनावी सभा में नहीं दिख रहे हैं. यही नहीं उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने के दौरान सहयोगी दलाें के बड़े नेता नहीं पहुंच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×