ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंदीबेन के इस्‍तीफे के बाद अब कौन बनेगा गुजरात का अगला सीएम?

आनंदीबेन को बनाया जा सकता है पंजाब का गवर्नर, अंबानी के रिश्तेदार सौरभ पटेल भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अचानक इस्तीफे का ऐलान कर सबको चौंका दिया. इस अहम घटनाक्रम के बाद अब सवाल ये उठता है कि गुजरात का अगला सीएम कौन होगा?

राज्य में नए सीएम को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सीएम पद की रेस में 3 नाम प्रमुखता से आगे चल रहे हैं.

1. नितिन पटेल

इस रेस में सबसे आगे हैं गुजरात के मौजूदा स्वास्थ्य और परिवार विकास मंत्री नितिन पटेल. नितिन मेहसाणा से विधायक हैं. वे गुजरात में वर्चस्व रखने वाले पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसकी हाल में अनदेखी का आरोप बीजेपी पर लग रहा है. अगर उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाता है, तो अचरज नहीं होगा.

आनंदीबेन को बनाया जा सकता है पंजाब का गवर्नर, अंबानी के रिश्तेदार सौरभ पटेल भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार. 
नरेंद्र मोदी के साथ नितिन पटेल (फोटो: PTI)

2. सौरभ पटेल

सीएम पद के दूसरे दावेदार का नाम है सौरभ पटेल. वे गुजरात के अकोटा से विधायक हैं. आनंदीबेन सरकार में वे कैबिनेट मंत्री हैं. उनके पास ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल, कुटीर उद्योग, नमक इंडस्ट्री, प्रिंटिंग जैसे प्रमुख विभाग हैं. सौरभ पटेल गुजरात सरकार के सबसे शिक्षित मंत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अमेरिका से एमबीए किया है.

सौरभ पटेल धीरूभाई अंबानी के बड़े भाई रमणीकभाई के दामाद हैं. इस हिसाब से वे मुकेश और अनिल अंबानी के रिश्ते में जीजा लगते हैं.
आनंदीबेन को बनाया जा सकता है पंजाब का गवर्नर, अंबानी के रिश्तेदार सौरभ पटेल भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार. 
सौरभ पटेल (फोटो: PTI)

3. विजय रूपानी

आखिरी नाम जो चर्चा में है, वो है विजय रूपानी का. राजकोट से विधायक विजय रूपानी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हैं. साथ ही गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. उनके पास परिवहन, जल संसाधन जैसे अहम विभाग हैं.

रूपानी को नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. साथ ही वे गुजरात के वर्चस्व वाले जैन-बनिया समुदाय से नाता रखते हैं, जिसके चलते उद्योग की प्रधानता वाले गुजरात में उनकी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी बढ़ जाती है.

आनंदीबेन को बनाया जा सकता है पंजाब का गवर्नर, अंबानी के रिश्तेदार सौरभ पटेल भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार. 
विजय रूपानी (फोटो:PTI)

आनंदीबेन बनेंगी गवर्नर?

मीडिया रिपोर्टों की मानें, तो आनंदीबेन को स्वतंत्रता दिवस के बाद गवर्नर भी बनाया जा सकता है. उन्हें पंजाब का गवर्नर बनाए जाने की चर्चा है.

आनंदी बेन के मुताबिक, बढ़ती उम्र और नए नेता को 2017 के चुनावों की तैयारी के चलते उन्होंने इस्‍तीफा देने का फैसला किया.

वहीं कुछ लोग इसे पाटीदार आंदोलन को संभालने में नाकामी, पंचायत चुनाव में असफलता और हालिया ऊना कांड से हुई बदनामी से भी जोड़कर देख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×