दिल्ली(Delhi) की तीस हजारी कोर्ट ने पुलिस को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का एक फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जिसमें सीएम केजरीवाल को हाल ही में निरस्त कृषि कानूनों के समर्थन में बोलते हुए दिखाया गया है.
आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश कुमार ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CPRC) की धारा 156 (3) के तहत अदालत से निर्देश मांगा है.
बता दें कि, इस साल जनवरी के महीने में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल का एक कथित तौर पर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 'आप' ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से संबित के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की थी.
पात्रा द्वारा इस साल जनवरी में पोस्ट किए गए वीडियो में केजरीवाल को एक टीवी इंटरव्यू में कृषि कानूनों के फायदों पर बोलते हुए दिखाया गया है.
शुक्रवार, 19 नवंबर को, पीएम मोदी ने गुरुपर्व के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया और घोषणा करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने एक साल से अधिक के विरोध के बाद तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)