ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना का इलाज करा रहे शिवराज अस्पताल में खुद साफ कर रहे हैं कपड़े

शिवराज ने रविवार को खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मंगलवार को अस्पताल से ही वर्चुअल कैबिनेट बैठक की, जिसमें मंत्रिमंडल के कई सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान शिवराज ने मंत्रियों के साथ अस्पताल में अपना अनुभव भी शेयर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोविड अस्पताल में मैं अपनी चाय खुद बना रहा हूं और अपने कपड़े भी खुद धो रहा हूं. क्योंकि कोविड वाले अपने कपड़े किसी और धोने नहीं दे सकते. वैसे कपड़े धोने का एक और फायदा हुआ है, मैंने अपने हाथ का ऑपरेशन कराया था, जो फिजियोथैरिपी से सही नहीं हो रहा था, लेकिन अब कपड़े धोने से सही हो गया है.  मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि हमें छोटे-मोटे काम खुद ही करना चाहिए. 

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सीएम कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. यहीं से ही सरकारी कामों को निपटा रहे हैं. वहीं राज्य में सियासत भी जारी है. कांग्रेस ने सीएम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि क्या सीएम को सरकारी अस्पताल पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं.

शिवराज ने रविवार को खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.

मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड 19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें, मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वॉरंटीन में चले जाएं.

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और कई राजनीतिक हस्तियां भी इसकी चपेट में आती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×