ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन: दाडन खाप करेगी डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का बॉयकॉट

दाडन खाप ने किसानों का पूर्ण समर्थन करने का ऐलान किया, महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में पंचायत में हिस्सा लिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का जनसमर्थन बढ़ता ही जा रहा है. हरियाणा में जींद की दाडन खाप ने एक प्रस्ताव पारित कर कृषि कानूनों के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बॉयकॉट करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दाडन खाप के मुखिया दलबीर श्योकांड ने कहा, "बांगर इलाके के लोगों ने दुष्यंत चौटा का विरोध और उनका बॉयकॉट करने का फैसला किया है. हम उनके सांसद और विधायकों को भी अनुमति नहीं देंगे. हम उन्हें काले झंडे दिखाएंगे."

दाडन खाप ने एक्ट्रेस कंगना रनौत और हरियाणा के एक मंत्री द्वारा किसानों के आंदोलन पर टिप्पणी की आलोचना करते हुए निंदा प्रस्ताव भी पारित किया. दाडन खाप की इस बैठक में कई गांवों से लोग आए थे. महिलाओं ने भी इसमें बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

बता दें दुष्यंत चौटाला की जेजेपी हरियाणा में बीजेपी के साथ सरकार में है. इसके बावजूद भी जेजेपी के नेता किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं.

किसानों के समर्थन में दिलजीत दोसांझ भी पहुंचे सिंघु बॉर्डर

किसानों का समर्थन करने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सितारे और कंगना से ट्विटर पर तकरार के चलते सुर्खियों में चल रहे दिलजीत दोसांझ भी शनिवार को सिंघु बॉर्डर पहुंचे. दिलजीत ने पहले पंजाबी फिर हिन्दी में अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, "अगर आप हमें सुन रहे हैं तो यहां किसान के अलावा कोई भी बात नहीं हो रही है. मुद्दों को नहीं भटकाया जाए. किसान जो भी चाहते हैं, सरकार उनकी मांगो को मानें. सब यहां शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं. ट्विटर पर लोग घुमाते हैं. हम नेशनल मीडिया से भी कहते हैं कि यही दिखाएं कि हम शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं. पूरे देश हमारा साथ दे और सरकार हमारी मांगे माने."

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर लगातार केंद्र सरकार से बातचीत का दौर भी जारी है. उम्मीद है कि जल्द किसानों के मसले का हल निकलेगा. हालांकि किसानों का कहना है कि वो इन कानूनों को रद्द करवाना चाहते हैं. लेकिन सरकार संशोधन की तरफ देख रही है.

पढ़ें ये भी: किसानों की सरकार को दो टूक- हां या ना में चाहिए जवाब, अब आगे क्या?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×