दिल्ली में लगातार बढ़ते कोविड-19 (Covid19) मामलों के बीच सरकार ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 19,166 नए मामले सामने आए हैं. DDMA ने मीटिंग के बाद आदेश दिया है कि दिल्ली में सभी बार और रेस्टोरेंट को लोगों के लिए बंद किया जाएगा और उसमें केवल 'टेक अवे' की सुविधा ही जारी रहेगी.
इसके अलावा हर जोन में एक दिन मे एक ही साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति होगी. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि,
पॉजिटिव मामलों में वृद्धि को देखते हुए रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल 'टेक अवे' सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया. प्रति जोन प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति देने का भी निर्णय लिया गया.
टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट स्ट्रैटेजी का पालन करने की सलाह
दिल्ली में कोविड-19 की बिगड़ती हालत को देखते हुए DDMA ने एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें पॉजिटिविटी रेट, टेस्टिंग, अस्पताल के बेड उपयोग, टीकाकरण और होम आइसोलेशन आदि की स्थिति की समीक्षा की गई.
उपराज्यपाल ने ट्वीट ने लिखा कि "विशेषज्ञों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार को लागू करने पर जोर देने के साथ टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट की रणनीति का पालन करने की सलाह दी गई"
उन्होंने आगे लिखा, "स्थिती से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उचित कार्रवाई और रोकथाम के उपायों के लिए पॉजिटिव मामलों, बिस्तर की उपलब्घता, प्रसार, मौतों की संख्या आदि के बारे में सतर्कता बरतने और लगातार उभरते आंकड़ों की समीक्षा करने की सलाह दी गई"
उपराज्यपाल ने वैक्सीनेशन बढ़ाने पर भी जोर दिया, उन्होंने लिखा कि, "स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था करने और 15-18 वर्ष की आयु के लोगों सहित टीकाकरण के प्रयासों को बढ़ाने की सलाह दी गई"
24 घंटे में कोरोना के 19,166 नए मामले,
आपको बता दें कि 24 घंटे में कोरोना के 19,166 नए मामले सामने आए और 17 मरीजों की मौत भी हुई. हेल्थ बुलेटन के अनुसार 14,076 मरीज ठीक हो गए. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 65,806 हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत पर रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली में मौतों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 25,177 हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)