ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exit Poll: गरीब ही नहीं, अमीरों ने भी केजरीवाल को दिए भर-भर कर वोट

दिल्ली चुनाव के लिए जारी एग्जिट पोल में हुआ खुलासा, अमीरों में भी लोकप्रिय केजरीवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनाव का शोर थमने के बाद अब वोट भी डाले जा चुके हैं. इसके बाद अब 11 फरवरी को चुनाव नतीजे सबके सामने होंगे. लेकिन वोटिंग के ठीक बाद एग्जिट पोल ने नतीजों की एक तस्वीर पेश की है. ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है और वो भी बंपर सीटों के साथ. लगभग सभी एग्जिट पोल्स में केजरीवाल को 50 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ चुनावों में सटीक एग्जिट पोल देने वाले इंडिया टुडे एक्सिस ने इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 2-11 सीटें और कांग्रेस फिर शून्य पर सिमटती दिख रही है. अगर ये सभी एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो इसने एक बात साफ कर दी कि इस चुनाव में धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोगों ने वोट किया है. एबीपी सी-वोटर का एग्जिट पोल कुछ ऐसी ही तस्वीर पेश कर रहा है.

इस सर्वे में खुलासा हुआ है कि आम आदमी पार्टी ने पिछली बार की तरह गरीब तबके के सबसे ज्यादा वोट तो खींचे ही हैं, वहीं इस बार अमीरों का झुकाव भी केजरीवाल की तरफ रहा है. एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली के अमीरों ने बीजेपी से ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी को दिए हैं. इसके मुताबिक जो लोग 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा कमाने वाले लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्यादा पसंद किया.
0

कुछ ऐसा रहा वोटर्स का झुकाव

सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक हर महीने एक लाख से ज्यादा कमाने वालों में आम आदमी पार्टी को बीजेपी से 21.3 फीसदी प्वाइंट की लीड मिली है. वहीं बिल्कुल गरीब तबके में जिनकी प्रतिमाह कमाई 3 हजार रुपये तक है उनमें AAP को 17.9 फीसदी प्वाइंट्स, जिनकी कमाई 3 हजार से 6 हजार के बीच है उनमें 13.9, जिनकी कमाई 6 हजार से 10 हजार के बीच है उनमें 15.8 और 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने वालों में आम आदमी पार्टी को 17.9 फीसदी प्वाइंट्स की लीड मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां आम आदमी पार्टी को गरीब और अमीरों का वोट ज्यादा मिलता दिख रहा है, वहीं बीजेपी के हिस्से में ज्यादातर वोट मिडिल क्लास से आता दिखा. मिडिल क्लास में आने वाले लोगों ने बीजेपी को ज्यादा वोट दिए. लेकिन इस एग्जिट पोल में सबसे बड़ी बात यही है कि आम आदमी पार्टी इस बार अमीर तबके में अपनी पकड़ बनाने में कामयाब दिख रही है. माना जाता था कि अमीर तबका उन्हें पसंद नहीं करता है और उनकी फ्री वाली योजनाओं से खुश नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×