ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD पर AAP का कब्जा: केजरीवाल-सिसोदिया ने जताई खुशी,चड्ढा बोले-'कीचड़ का सफाया'

"आज दिल्ली ने उस 'कीचड़' का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी."

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया है. AAP की इस बड़ी जीत पर पार्टी कन्वीनर अरविंद केजरीवाल से लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुशी जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस शानदार जीत के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई. अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाना है."

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है. हमारे लिए ये सिर्फ जीत नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है."

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 साल लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 साल लंबे (BJP) शासन को उखाड़ फेंका. इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है. वो स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करते हैं."

AAP सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी की जीत पर कहा, "बीजेपी को दिल्ली की जनता से करारा जवाब मिला है. जनता ने उसी को वोट दिया है, जो विकास के लिए काम करता है. आज दिल्ली ने उस 'कीचड़' का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी. हम दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में बदल देंगे."

गोपाल राय ने लिखा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में MCD में आम आदमी पार्टी की जीत पर सभी दिल्लीवासियों को बधाई. ये काम की जीत है. आम आदमी पार्टी साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×