ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवेंद्र फडणवीस का CM उद्धव से सवाल-वसूली कांड में क्यों हैं मौन?

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि सचिन वझे और वसूली केस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुप हैं, एक शब्द भी वो नहीं बोले, शरद पवार ने दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बात छिपाने की कोशिश की, ये महाविकास अघाड़ी नहीं महावसूली अघाड़ी सरकार है. उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल से राज्य में शासन और कोरोना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया. हमने उनसे भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र में जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, चाहे पैसे की उगाही की घटना हो या ट्रांसफर का रैकेट हो, ये सारी घटनाएं दुखदायी हैं. इतनी सारी घटनाएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उस पर एक बयान भी नहीं दिया.

सीएम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस महावसूली सरकार में कांग्रेस का क्या अस्तित्व है, ये हमें समझ नहीं आता. लेकिन ये ध्यान में आता है कि शायद ये जो हफ्ता वसूली हो रही है, इसमें उनका भी हिस्सा होगा इसलिए वो मौन हैं. आप मुझे बताएं कि क्या आपकी जितनी सत्ता में हिस्सेदारी उतनी हफ्ते में हिस्सेदारी है.

कोरोना के बढ़ते केसों का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा इस सरकार का कोरोना की ओर ध्यान ही नहीं है, जिस प्रकार से कोरोना के मामले महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं, ये देश का एपिक सेंटर बना है. महाराष्ट्र में ही कोरोना इतना क्यों बढ़ रहा है? सरकार ने इस पर क्या उपाय किया है?

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस में ताबड़तोड़ तबादले, इनमें से कई परमबीर-वझे के ‘खास’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×