ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस में ताबड़तोड़ तबादले, इनमें से कई परमबीर-वझे के ‘खास’

अधिकतर ट्रांसफर क्राइम ब्रांच से किये गए, जितने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए गए हैं

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई में करीब 86 इंस्पेक्टर्स, PSI, एपीआई और सीनियर PI रैंक के अधिकारियों के तबादले किये गए हैं, इसे मुंबई पुलिस में ऑपरेशन क्लीन के तौर पर देखा जा रहा है. ये सब कार्रवाई सचिन वजे मामले के बाद की जा रही है. एपीआई रियाजुद्दीन काजी जिनसे स्कॉर्पियो कार में पूछताछ की जा रही है, उनका ट्रांसफर लोकल आर्म्स यूनिट में किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अधिकतर ट्रांसफर क्राइम ब्रांच से किये गए, जितने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें से अधिकतर पूर्व CP परमबीर सिंह और आरोपी एपीआई सचिन वझे के खास माने जाते हैं. अकेले क्राइम ब्रांच से 65 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किये गए है.

रियाजुद्दीन सिद्दीकी जो कि CIU का API है, उन्हें वझे का राइट हैंड माना जाता है, उनका भी लोकल आर्म्स फोर्स में ट्रांसफर किया गया, NIA के ये रडार पर है कई बार पूछताछ हो चुकी हैं. आज भी पूछताछ की गई है, रियाजुद्दीन ने सचिन के बिल्डिंग का DVR सीज किया था.

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों का सचिन से करीबी रिश्ते थे.

0

बता दें कि एंटीलिया बम केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की जांच जारी है. सचिन वझे को एनआईए ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. अंबानी बम धमकी केस में खुद जांच अधिकारी सचिन वझे ने साजिश रची थी. साथ ही इस मामले में मनसुख हिरेन की मौत भी सवालों के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- कौन है इंस्पेक्टर सचिन वझे, जो अंबानी धमकी केस में हुआ गिरफ्तार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें