ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dhupguri Bypoll: करीबी मुकाबले में TMC ने किया 'खेला', BJP को 4309 वोटों से हराया

Dhupguri Bypoll Result: टीएमसी को 46 फीसदी वोट मिले वहीँ बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी जिले में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र (Dhupguri Bypoll Result) के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने बीजेपी की तापसी रॉय को 4,309 वोटों से हरा दिया. वहीं कांग्रेस समर्थित सीपीआई (एम) उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने जीत दर्ज की है. रॉय को कुल 97,613 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की तापसी रॉय 4,309 वोटों के अंतर से हार चुकीं हैं. सीपीआई एम को 13,758 वोट मिले हैं.

वोट शेयर की बात करें तो टीएमसी को 46 फीसदी वोट मिले, बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिले और सीपीआई एम को लगभग 7 फीसदी वोट हासिल हुए हैं
Dhupguri Bypoll Result: टीएमसी को 46 फीसदी वोट मिले वहीँ बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिले

2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में, बीजेपी के बिष्णु पद रॉय ने तृणमूल कांग्रेस की मौजूदा विधायक मिताली रॉय को 4,355 वोटों के अंतर से हराया था.

इस चुनावी नतीजें के दौरान मुकाबला शुरू से लेकर अंत तक बेहद करीब रहा. पहले तीन राउंड में बीजेपी उम्मीदवार मामूली अंतर से आगे चल रहे थे. हालांकि, चौथे राउंड के अंत में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ने बढ़त बना ली थी. पांचवें राउंड के अंत में एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी ने मामूली बढ़त बना ली.

आखिर में दसवें राउंड की गिनती खत्म होने पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को विजेता घोषित किया गया.

धूपगुड़ी के लोगों को बधाई देते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, "इस क्षेत्र के लोगों ने नफरत और कट्टरता पर विकास की राजनीति को अपनाया है."

इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी धूपगुड़ी के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×