ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रभार छिनने पर बोले दिग्विजय- खुश हूं, राहुल नई टीम बना रहे हैं

दिग्विजय सिंह से गोवा और कर्नाटक का प्रभार वापस ले लिया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोवा चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें लाने के बावजूद सरकार न बना पाने की गाज प्रभारी दिग्विजय सिंह पर गिरी है. कांग्रेस ने उनसे गोवा के साथ-साथ कर्नाटक का पार्टी प्रभार भी वापस ले लिया गया है. दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी को नई टीम के चुनाव पर बधाई दी.

मैं खुश हूं. आखिरकार राहुल गांधी द्वारा नई टीम चुनी जा रही है. मुझे गोवा और कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काम करके आनंद आया. मैंने उन्हें उनके सपोर्ट के लिए आभार भी दे दिया है. मैं पार्टी और नेहरू गांधी परिवार के प्रति वफादार हूं.
दिग्विजय सिंह

शनिवार को एआईसीसी ने दिग्विजय सिंह से प्रभार वापस ले लिया था. गोवा में उनकी जगह ए चेल्ला कुमार को प्रभार सौंपा गया है. विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख को पार्टी ने गोवा मामलों का महासचिव बनाया गया प्रभार सौंपा है.

कर्नाटक में कांग्रेस ने पार्टी मामलों का महासचिव केसी वेणुगोपाल को बनाया है. उनका साथ देने के लिए मनिकम टैगोर मधु याक्षी गौड़ और डॉ सैलजानाथ को भी भेजा गया है. कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×