ADVERTISEMENTREMOVE AD

VHP ने उस ढांचे को गिराया, जहां राम की पूजा होती थी: दिग्विजय 

दिग्विजय ने कहा, ‘‘विश्व हिन्दू परिषद ने उस ढांचे को गिराया,, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा होती थी''

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने अयोध्या में साल 1992 में उस ढांचे को गिराया था, जहां मर्यादा पुरुषोतम राम की पूजा होती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिग्विजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में छतरपुर में पत्रकारों से कहा, ‘‘विश्व हिन्दू परिषद ने उस ढांचे को गिराया है, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा होती थी.'' उनसे सवाल किया गया था कि ओरछा के राजाराम मंदिर से एक दिन पहले शुरू हुई उनकी समन्वय यात्रा की पृष्ठभूमि में अयोध्या में राम मंदिर पर उनका क्या कहना है.

दिग्विजय ने कहा, ‘‘मैं ओरछा के राजाराम मंदिर में दर्शन करने पहली बार नहीं गया. उसको अयोध्या से जोड़कर आप राजाराम का महत्व कम कर रहे हैं. मैं पिछले 40 साल से वहां दर्शन करने जा रहा हूं. उसे राम मंदिर के विवादित मसले से न जोड़ें.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तो ये कहता हूं कि वह ढांचा गिराया, जहां पहले तक पूजा हो रही थी, तो ढांचा गिराने का उद्देश्य क्या था? इसलिए हम विश्व हिन्दू परिषद पर आरोप लगाते हैं कि आपने जहां राम मंदिर के रूप में पूजा हो रही थी, उस ढांचे को गिराकर राम को अपमानित किया."

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा, कुछ और नहीं बन सकताः भैयाजी जोशी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×